जबलपुर में 2 रोड एक्सीडेंट, 3 की मौत, 7 घायल / JABALPUR NEWS

जबलपुर। जबलपुर जिले में आज दो अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पहला एक्सीडेंट रमनपुर घाटी पर हुआ जबकि दूसरा घाट पिपिरया रोड पर।

पहला एक्सीडेंट रमनपुर घाटी: 3 की मौत 4 घायल

थाना बरगी अन्तर्गत एनएच-7 रोड पर रमनपुर घाटी मजार के पास सुबह लगभग 7-30 बजे एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि, ट्रक ए.पी. 16 टी.ई. 4866 जिसमें मछली लोड थी। खराब हो जाने के कारण दिनॉक 4-6-2020 से खड़ा था। सुबह लगभग 5 बजे धूमा की ओर से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4465 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये रमनपुर घाटी में बीच में लगे डिवाइडर को तोडता हुआ रांग साईड आ गया। 

डिवाईडर के टूटने की सूचना पर कैंपर वाहन से एन.एच.ए.आई. की टीम सर्वे के लिये पहुंचकर सर्वे कर रही थी तभी ट्रक क्रमांक ए.पी. 02 टी.सी. 5868 जिसमें चावल लोड था का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और डिवाईडर को छतिग्रस्त करते हुये रोड पर खडे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3465 में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक क्रमांक ए.पी. 02 टी.सी. 5868 में सवार ड्राईवर-कन्डेटर  कोविदिका विरथला अंतीध कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी मल्लिकार्जुन उमा नगर ओल्ड टाउन जिला अनंतपुर, एवं वसीकोरी विश्वेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी वेलूगप्पा व्ही.सी. कालोनी आंध्रप्रदेश की तथा ट्रक क्रमांक ए.पी.16 टी.ई. 4866 के चालक मेह. यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी कैलवारा, कुठला कटनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

एन.एच.ए.आई टीम के अंकित तिवारी, कमलेश बाल्मीक, मुकेश राय  तथा ट्रक एमपी 20 एचबी 3464 के चालक प्रभु इरपाचे उम्र 34 वर्ष निवासी धूमा सिवनी को भी चोटें आयी है, जिन्हें इलाज हेतु 108 एम्ब्यूलेंस से भिजवाया गया था, सभी मैट्रो अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है।

दूसरा एक्सीडेंट: घाट पिपिरया रोड पर 3 बाइक सवार युवक घायल

वही थाना बरगी अन्तर्गत दूसरी घटना घाट पिपिरया रोड पर इंद्रदमन तालाब के पास हुई है जिसमें मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एम.ए. 5340 में सवार ग्राम सिल्पनी थाना धूमा जिला सिवनी निवासी रामसिंह उईके उम्र 30 वर्ष , एवं सतेन्द्र किचाम उम्र 30 वर्ष तथा सुखदेव निवासी रमनपुर बरगी को सुबह लगभग 10-30 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचआर 5954 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे मोटर सायकिल सवार तीनों घायल हो गये। तीनों घायलो को सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्यूलेंसों के द्वारा थाना माढेताल अन्तर्गत स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया था जहॉ तीनों घायलो को उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया है। 

06 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
दिवालिया बैंक में पैसा डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा: भाजपा किसी को पचाने में सक्षम है
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
MP BOARD EXAM के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर क्यों गए, जवाब की तलाश
कामवाली बाई से एन्क्लेव के 20 लोग पॉजिटिव, 750 क्वॉरेंटाइन
कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही क्या करें: 1000 मरीजों का ठीक करने वाले डॉ. गोयनका के सुनिए
RGPV EXAM 2020 GUIDELINE जारी, ध्यान से पढ़िए क्या करना है, क्या नहीं
इंदौर-भोपाल सहित 12 जिलों के शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
मिलावटखोर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा सकते हैं, क्या आप जानते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
मप्र कोरोना योद्धा: मर गया तो 50 लाख, बच गया तो चवन्नी भी नहीं
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं / MP IAS NEW POSTING
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!