मप्र उपचुनाव: भाजपा नेताओं की ऑनलाइन आमसभाओं का शेड्यूल जारी / MP BJP NEWS

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत 7 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्वे, केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते सहित पार्टी के नेतागण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजन से जुडेंगे।

ये नेतागण करेंगे कान्फ्रेंस को संबोधित

7 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्वे दोपहर 12 बजे जबलपुर उत्तर पश्चिम विधानसभा, केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते दोपहर 12 बजे सिवनी, लखनादौन विधानसभा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जटिया दोपहर 12 बजे खण्डवा एवं मांधाता विधानसभा, डॉ. वीरेन्द्र खटिक दोपहर 1 बजे सीहोरा एवं पाटन विधानसभा, श्री रघुनंदन शर्मा शाम बजे बडवाह, महेश्वर एवं कसरावद विधानसभा, श्री भूपेन्द्र सिंह शाम 5 बजे भोपाल मध्य एवं दक्षिण विधानसभा, श्री कृष्णमुरारी मोघे दोपहर 2 बजे बुधनी एवं इच्छावर विधानसभा, श्री अरविन्द भदौरिया शाम 4 बजे श्योपुर, विजयपुर विधानसभा, श्री जयंत मलैया शाम 6 बजे बीना और खुरई विधानसभा, श्री राजेन्द्र शुक्ल शाम 4 बजे सीधी और चुरहट विधानसभा, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह शाम 4 बजे टीकमगढ विधानसभा, श्री अजयप्रताप सिंह शाम 4 बजे चित्रकूट एवं रैगांव विधानसभा, श्री बंशीलाल गुर्जर दोपहर 12 बजे देवास एवं सोनकच्छ विधानसभा, श्री रामेश्वर शर्मा दोपहर 3 बजे गुन्नौर एवं पवई विधानसभा, 

श्री गणेश सिंह दोपहर 2 बजे मनगंवा और गुढ़ विधानसभा, सुश्री कविता पाटीदार शाम 4 बजे शाजापुर विधानसभा, श्री विवेक शेजवलकर शाम 4 बजे गुना विधानसभा, श्री रजनीश अग्रवाल दोपहर 12 बजे जबेरा एवं हटा विधानसभा, सुश्री राजो मालवीय शाम 4 बजे हरदा एवं टिमरनी विधानसभा, श्री तपन भौमिक दोपहर 2 बजे बैतूल मुलताई और आमला विधानसभा, श्री आलोक शर्मा दोपहर 2 बजे उदयपुरा एवं सिलवानी विधानसभा, डॉ. हितेष वाजपेयी दोपहर 2 बजे शमशाबाद एवं सिंरोज विधानसभा, श्री केदार शुक्ला दोपहर 2 बजे सिंगरौली विधानसभा, श्री रामलाल रौतेल दोपहर 1 बजे मानपुर विधानसभा और श्री राजपालसिंह सिसौदिया दोपहर 12 बजे मंदसौर विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे।

06 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
दिवालिया बैंक में पैसा डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा: भाजपा किसी को पचाने में सक्षम है
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
MP BOARD EXAM के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर क्यों गए, जवाब की तलाश
कामवाली बाई से एन्क्लेव के 20 लोग पॉजिटिव, 750 क्वॉरेंटाइन
कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही क्या करें: 1000 मरीजों का ठीक करने वाले डॉ. गोयनका के सुनिए
RGPV EXAM 2020 GUIDELINE जारी, ध्यान से पढ़िए क्या करना है, क्या नहीं
इंदौर-भोपाल सहित 12 जिलों के शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
मिलावटखोर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा सकते हैं, क्या आप जानते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
मप्र कोरोना योद्धा: मर गया तो 50 लाख, बच गया तो चवन्नी भी नहीं
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं / MP IAS NEW POSTING

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!