SAF की 14 वीं बटालियन और न्यू नर्सिंगनगर सील, भोपाल और गुजरात से आया कोरोना / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। एसएएफ जवान के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद 14 वीं बटालियन सील कर दी है। बटालियन के गेट पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है, वहीं जिस वाहन से जवान आया था, उसे सील करने के साथ ही उसके साथ आने वालों तथा जवान की पत्नी और बच्चों को क्वारेंटाइन कर दिया है, जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैलने पाए, यहां से किसी के भी आने और जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सिर्फ आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों को ही आने और जाने की परमिशन है। वहीं अन्य इलाकों में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों के इलाकों को सील कर पुलिस तैनात कर दी है।

राजेन्द्र कुमार भोपाल से आया था

गोकुलपुर निवासी राजेन्द्र कुमार मांझी छह मई को भोपाल से ग्वालियर आया था और इसके बाद वह अपने घर जाकर पत्नी और बच्चों से मिलने के बाद बटालियन आ गया था। दो दिन पहले उनकी तबियत खराब हुई और रेड जोन से आने के कारण उनका सैंपल कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पत्नी, बच्चे क्वारेंटाइन, इलाका सील

बताया गया है कि राजेन्द्र वायरलेस की गाड़ी में सवार होकर आया था और उसके साथ छह जवान भी थे। इसका पता चलते ही छह जवानों को क्वारेंटाइन कराने के बाद जिस गाड़ी में वह भोपाल से आया था, उसे भी सेनेटाइज कराने के बाद सील कर दिया है। वहीं पुलिस को वाहन चालक से पूछताछ के बाद पता चला है कि भाोपाल से आने के बाद राजेन्द्र गिरवाई स्थित गोकुलपुर में अपने घर भी गया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसके घर को सील कर पत्नी और बेटे को क्वारेंटाइन कराया है।

अहमदाबाद से आया था धर्मवीर, न्यू नर्सिंगनगर भी सील

हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू नर्सिंगनगर निवासी धर्मवीर राठौर अहमदाबाद में पुताई का काम करता था। 4 मई को वह बाइक से अपने दोस्त अवधेश राठौर के साथ आया था। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचा और अपना सैंपल देकर अपने घर चला गया था। इसके बाद से ही अपने घर पर था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई और पुलिस ने न्यू नर्सिंगनगर इलाके को सील कर दिया है। यहां पर आने जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस जवान तैनात कर लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है।

घुसगंवा स्कूल और गांव भी सील

बेहट थाना क्षेत्र के घुसगंवा निवासी भूरी देवी व उनका बेटा देवेन्द्र कुशवाह अहमदाबाद में चाट का काम करता था। लॉकडाउन लगने के बाद काम बंद हो गया और भूखे मरने की नौबत आई तो वे परिवार के 13 सदस्यों के साथ वापस लौटे थे, इसका पता चला तो उनकी जांच कराकर गांव के ही स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था। अब उनके पॉजीटिव आने के बाद पुलिस ने गांव व स्कूल को सील कर दिया है।

गेट पर ही आवश्यक वस्तुएं

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियात के चलते जरूरी सामान की सप्लाई बैरिकेड्स तक की जा रही है। संक्रमित जोन में किसी के भी आने और जाने पर रोक लगा दी है। दूध व अन्य सामान को गेट पर ही दिया जा रहा है, जिसे संबंधित व्यक्ति गेट से ही लेकर जा रहे हैं। यहां पर तैनात पुलिस जवानों को विशेष निर्देश हैं कि वे किसी के संपर्क में ना आएं।



09 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में ई-पास के संबंध में नये निर्देश
बस 10 दिन और दे दीजिए: इंदौर कलेक्टर की अपील
जबलपुर कलेक्टर की हेयर कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल 
सचिन अतुलकर को उज्जैन एसपी के पद से हटाया, तीन जिलों के एसपी बदले
बर्फ कठोर होता है फिर पानी में डूबता क्यों नहीं, यहां पढ़िए
शिवराज सिंह सरकार ने 4.50 लाख कर्मचारियों का 1500 करोड़ रुपए रोका
ट्रेन से कटे शहडोल-उमरिया के 16 मजदूरों को कंपनी वाले घर से ले गए थे 
SC-ST गरीबों को आरक्षण में प्राथमिकता के खिलाफ विधायकों की लामबंदी 
क्या इंसान के दिमाग में कंप्यूटर जैसे डीलिट और रिसाइकिल बिन फीचर्स होते हैं 
मध्य प्रदेश कोरोना 38वें जिले में, 2685 में से 90 पॉजिटिव 
भारत सरकार द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित 
बिजली के झटकों से उपकरण खराब हो जाते हैं तो इलेक्ट्रिक वायर क्यों नहीं टूटता 
ग्वालियर आउट ऑफ कंट्रोल: शराब की दुकानों के साथ पूरा बाजार भी खुल गया 
रेल गाड़ी के इंतजार में पटरी पर लेटे थे, मालगाड़ी गुजर गई, 16 मजदूरों की मौत
चोइथराम अस्पताल: कारोबारी के शव में कीड़े पड़ने तक बिल बनाते रहे
सना खान ने ब्लाइंड शीप को ऐसा रिप्लाई किया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया 
इंदौर के नेहरू नगर में 1 परिवार के 10 लोगों सहित 17 कोरोना पॉजिटिव मिले 
लॉक डाउन के बाद स्कूल ओपन होंगे, HRD मिनिस्ट्री की प्लानिंग फाइनल 
पति प्राइवेट फोटो दोस्तों को भेजता था, इसलिए गीता फांसी पर झूली 
समाधि, श्मशान या मकबरा या कब्रिस्तान के अपमान या नुक्सान पर क्या कार्रवाई होती है 
रजनीगंधा, पान पराग और विमल सहित 11 पान मसालों में घातक कैंसर वाला मैग्नीशियम कार्बोनेट 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !