दमोह में कन्फ्यूजन: मृत मरीज को पहले कोरोना पॉजिटिव बताया फिर नेगेटिव / DAMOH MP NEWS


भोपाल। दमोह में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा कर दी है। एक मरीज जिसे करोना संदिग्ध बताया गया था, की मृत्यु हो गई। CMHO डॉक्टर तुलसा ठाकुर ने बताया कि उसकी रिपोर्ट आ गई है और वो पॉजिटिव था और फिर आधे घंटे बाद अपने ही बयान से पलटते हुए उन्होंने मृतक को नेगेटिव बता दिया। कलेक्टर तरुण राठी का बयान भी कुछ इस तरह का था जैसे वह परिस्थितियों पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

CMHO ने मीडिया बुलेटिन में मृत मरीज को पॉजिटिव बताया था

खबर दमोह जिले की है शनिवार को दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के हवाले से जिले में नये दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी। इन दो मरीजों के जुड़ने के बाद जिले में 8 और एक भोपाल से यात्रा कर लौटी महिला को शामिल किया जाये तो कुल 9 मरीजों की पुष्टि की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तुलसा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में बटियागढ ब्लाक के एक गांव को एक मरीज जो पुष्कर राजस्थान से लौटा था जिसकी मृत्यु बीती रात हो चुकी है की रिपोर्ट को कोरोना पाजिटिव बताया। 

22 मई को मौत हुई 23 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई: CMHO ने बताया था

सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने तिथि बार ब्यौरा दिया उन्होंने कहा कि 13 मई को वह पुष्कर से आया था जिसकी जिला चिकित्सालय में स्क्रीनिंग की गयी उसे घर भेज दिया गया फिर वह 18 मई को अस्वस्थ्यता के चलते बटियागढ स्वास्थ्य केन्द्र आया जहां उसका चेकअप किया गया तथा उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका 20 मई को सेंपिल लिया गया जिसकी रिपोर्ट 23 मई को दोपहर में आयी जिसमें वह कोरोना पाजिटिव पाया गया पर पता चला है कि उसकी बीती रात मृत्यु हो चुकी है। 

आधे घंटे बाद अपने ही बयान से पलट गई CMHO डॉक्टर तुलसा ठाकुर 

कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिलेभर में दहशत का माहौल बनने लगा। आधे घंटे बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर का एक और बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि जिस मरीज की मृत्यु हुई है वह संदिग्ध था पॉजिटिव नहीं था। उसकी रिपोर्ट आ गई है और वह नेगेटिव है। 

आनन फानन में प्रेस नोट जारी किया, कलेक्टर का बयान भी असामान्य

जिला प्रशासन ने आनन फानन में एक प्रेस नोट जारी कर डाॅ तुलसा ठाकुर के हवाले से सफाई दी कि जिला अस्पताल में तीन मृतक व्यक्तियों को फ्रीजर में रखा गया था तीनों की रिपोर्ट निगेटिव है। अभी तक जिले मेें कोविड 19 से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। कलेक्टर तरूण राठी ने अतिगंभीर दिखने वाले इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा बस यह कि मैने जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी को हिदायत दी है की रिपोर्ट में सावधानी बरते। आगे से ध्यान रखें।

मीडिया के लिए मुद्दे की बात सिर्फ इतनी सी है कि मृत व्यक्ति परंपरागत तरीकेे से अंतिम संस्कार हो चुका है। यदि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है तो कृपया अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की स्क्रीनिंग करें नहीं तो बहुत सारे लोग संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। 

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
मध्य प्रदेश: उज्जैन 500 के पार, 20 जिलों में आज 189 पॉजिटिव मिले 
तीन श्रेणियों के कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थिति से छूट के आदेश 
यदि स्मार्टफोन में कई MOVIE और PHOTO डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
सिंधिया गुट के 7 विधायकों ने शिवराज सिंह से 700 करोड़ मांगे
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर, मायावती ने साथ छोड़ा, हाथ तोड़ने - हाथी छोड़ा 
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया 
चाय में कोरोना वायरस को मारने की गुण पाए गए: IHBT डायरेक्टर का दावा
मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस की कमान प्रशांत किशोर के हाथ में
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले
ज्योतिरादित्य सिंधिया पैसे लेकर कांग्रेस के टिकट बेचते थे, मेरे पास सबूत है: पूर्व मंत्री वर्मा
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्यप्रदेश में ई-पास के संदर्भ में गृहमंत्री की बड़ी घोषणा 
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!