BHOPAL में अब CAR-BIKE के लिए भी HOME SERVICE

भोपाल। यदि आपकी कार या बाइक चालू नहीं हो रही है या फिर कोई अन्य तकनीकी खराबी है तो आपको अब लॉकडाउन में परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा संचालित की जा रही मेयर एक्सप्रेस सेवा में अब गाड़ियों की रिपेयरिंग की भी सुविधा मिलेगी। फोन करने के 15 मिनट बाद मैकेनिक संबंधित स्थान पर आकर सुधार कार्य करेगा। लॉकडाउन के चौथे चरण में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इस नई सुविधा को मेयर एक्सप्रेस में शामिल किया गया है।

स्मार्ट सिटी कंपनी ने लॉकडाउन-1 में सीमित सेवाओं के साथ मेयर एक्सप्रेस को शुरू किया था। इनमें प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, एसी-फ्रिज रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल आदि सेवाएं शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान वाहनों की रिपेयरिंग की समस्या आई। इसके बाद भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मेयर एक्सप्रेस में ब्रेकडाउन कार एवं बाइक रिपेयरिंग सेवा शुरू की है। इसमें टायर पंचर से लेकर सभी प्रकार के सुधार कार्य किए जाएंगे।

डॉक्टर, पुलिस व कोरोना वॉरियर के लिए मुफ्त सेवा

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में स्मार्ट सिटी ने निर्णय लिया है कि बाइक या कार रिपेयरिंग की सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। इसमें डॉक्टर, पुलिस एवं शासकीय कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना रोकथाम के लिए काम कर रहे नगर निगम व स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों के लिए भी इस सुविधा के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एक हजार लोगों ने ली सेवा

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल से लेकर अब तक करीब 1 हजार लोगों ने महापौर एक्सप्रेस की सेवाएं ली हैं। इसमें सबसे अधिक मांग एसी-फ्रीज व कूलर रिपेयरिंग की हैं। इसके अलावा पेस्ट कंट्रोल व इलेक्ट्रिशियन के लिए भी लोगों ने मेयर एक्सप्रेस का सहारा लिया। मेयर एक्सप्रेस द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रोज समीक्षा की जा रही है।

ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ

मेयर एक्सप्रेस की सेवाएं लेने के लिए भोपाल प्लस एप डाउनलोड कर सर्विस बुक की जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7828121121 व टोल फ्री नंबर 18002330014 पर कॉल या वाट्सएप मैसेज के माध्यम से बुकिंग कराई जा सकती है। भुगतान भी ऑनलाइन या नगद किया जा सकता है। बता दें कि स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा सुविधा लेने वालों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।

लॉकडाउन के दौरान मेयर एक्सप्रेस की सुविधा का लाभ करीब 1 हजार से अधिक लोगों ने उठाया है। अब कार व बाइक रिपेयरिंग की सौगात लोगों को दी जा रही है। हम मेयर एक्सप्रेस का उपयोग करने वालों से फीडबैक भी ले रहे हैं ताकि बेहतर तरीके से लोगों को सुविधाएं मुहैया करा सकें।
दीपक सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी भोपाल

20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
कमलनाथ को पहला चुनावी झटका, कांग्रेस नेताओं की एक टीम भाजपा में शामिल
तुम डेढ़ साल तक रोते रहे, हमने डेढ महीने में कर दिखाया: शिवराज सिंह का कमलनाथ को जवाब
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
ग्वालियर के प्राइवेट डॉक्टरों पर पाबंदी, सर्दी-जुकाम का इलाज नहीं करेंगे
कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई
इंदौर लॉक डाउन 4.0 में: किसको कितनी छूट मिली, पढ़िए
मध्य प्रदेश के 43 जिले ग्रीन जोन में, लॉक डाउन 4.0 के लिए सीएम शिवराज सिंह की गाइडलाइन
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
मप्र आईएएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश में कोरोना 5000 के पार, आज 5373 में से 259 पॉजिटिव
इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
लॉकडाउन 4.0 : जबलपुर में ऑड और ईवन का फॉर्मूला लागू होगा
ग्वालियर में दूध की आड़ में समोसे-कचौड़ी बेच रहा था, गिरफ्तार
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !