इन्दौर। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1935 पहुंच गई है। भोपाल में 770, उज्जैन में 237 और जबलपुर में अब तक 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोनावायरस के 77 नए मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1935 पर पहुंच गई है।
रविवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार 1105 सैंपलों की जांच की गई थी, इनमें से 1028 निगेटिव आए। अब तक इस बीमारी से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। 898 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले प्रगति नगर निवासी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और मुराई मोहल्ला में रहने वाले तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनके साथ रहने वाले ड्राइवर और दरोगा की जांच की जा रही है।
देवास में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
देवास में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। ये मरीज तिलक नगर, कर्मचारी कॉलोनी, शिप्रा, मालीपुरा, वासुदेवपुरा और काशी कुंज कॉलोनी के हैं। अब यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। दो मरीज की गिनती इंदौर में की जा रही है। जिले में चार दिनों में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।