मध्य प्रदेश के 18 जिलों में हीट वेव, 9 जिलों में चेतावनी / MP WEATHER NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में हीट वेव जिसे लोकल लैंग्वेज में लू कहते हैं, शुरू हो गई है। शनिवार को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में हीट वेव शुरू हो गई जबकि अगले 24 घंटे में यानी सोमवार तक 9 जिलों में हीट वेव शुरू हो जाएगी। सरल शब्दों में यह हवाएं इतनी ज्यादा गर्म होती है कि मनुष्य की त्वचा को झुलसा देती है। ऐसी स्थिति में मनुष्य धूप में अपनी त्वचा को सुरक्षित किए बिना नहीं निकल सकता। बच्चे एवं बुजुर्गों के बीमार होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

मध्य प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में मप्र के कुछ हिस्सों में हीट वेव (लू) की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खंडवा, खरगोन, सागर, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में तेज लू चलेगी।

नौगांव, खजुराहो और ग्वालियर में 46C तापमान

प्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को आठ जिलों में लू चली और रविवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रहे। प्रदेश में कल सबसे अधिक 46 डिग्री तापमान नौगांव, खजुराहो और ग्वालियर में दर्ज किया गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा। मौसम विज्ञानियों ने अभी 2-3 दिन तक भीषण गर्मी बरकरार रहने के आसार जताए हैं। 

18 जिलों में लू का प्रकोप शुरू

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को रीवा, सीधी, खंडवा, खरगोन, गुना और दमोह में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड हुआ। होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल और जबलपुर में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खरगोन, खंडवा, गुना, दमोह में लू चली। 

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अभी 2-3 दिन तक प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र लू चलने की संभावना है। वर्तमान में गुजरात और राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। वहां से आ रही गर्म हवाओं से प्रदेश में अधिकतम तापमान में इजाफा हो रहा है।

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
स्मार्टफोन में कई MOVIE डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने कहा: मैं लॉक डाउन का पालन कराने में असमर्थ
भारत के 5 राज्यों में भीषण गर्मी, 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्यप्रदेश उपचुनाव में बसपा किसका क्या बिगाड़ लेगी, आइए कैलकुलेट करें
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
इंदौर में कलेक्टर की कोशिशें बेकार, कोरोना 3000 के पार
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
रामनिवास रावत का श्योपुर में भारी विरोध, विधायक सहित दर्जनों इस्तीफे की तैयारी
दमोह में कन्फ्यूजन: मृत मरीज को पहले कोरोना पॉजिटिव बताया फिर नेगेटिव
मध्य प्रदेश पर टिड्डी दल का हमला, भोपाल सहित 11 जिले हाई अलर्ट पर

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !