SAGAR में Tik-Tok पार्टनर भी कोरोना संक्रमित निकला, KHANDWA में फरार कोरोना पॉजिटिव पकड़े गए / MP NEWS

भोपाल। सागर में कृष्णगंज वार्ड निवासी एक और युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह पहले पॉजिटिव मिले मरीज का दोस्त है। दोनों इसी वार्ड में रहते हैं। दोनों टिक-टॉक वीडियो बनाते थे। इसी आधार पर इस युवक का सैंपल लिया गया और यह कोरोना का संक्रमित निकला। उसके पिता समेत परिवार के 12 लोगों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। 

खंडवा में अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव महिला एवं पुरुष पकड़े गए

जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गए। इनमें एक महिला मरीज थी, जिसे पंधाना रोड धर्मकांटा से और पुरुष मरीज को उसके घर से पकड़कर दोबारा भर्ती किया गया। बताया गया कि महिला पदमनगर कॉलोनी में अस्पताल का एप्रिन पहने बैठी थी। उसके हाथ में फाइल पर मरीज का नाम और कोविड-19 लिखा था। लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान वह महिला करीब ढाई घंटे तक बस्ती में घूमती रही।

इधर, लाल चौकी क्षेत्र का एक मरीज शनिवार सुबह घर पहुंच गया। उसने परिजन और पड़ोसियों से कहा कि मेरी छुट्‌टी हो गई है। परिजन घबरा गए। हेल्पलाइन पर फोन लगाया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान तलाश करती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां से मरीज को पकड़कर लाई।

19 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें

टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी आज डिस्चार्ज होने वाले थे, लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी 
इंदौर शोक मग्न: कोरोना फाइटर TI देवेंद्र चंद्रवंशी शहीद, पढ़िए पूरी रिपोर्ट 
Airtel अनलिमिटेड डाटा, 1Gbps की स्पीड के साथ for WORK FOR HOME with ENTERTAINMENT
दीपक तिवारी ने MCU कुलपति पद से इस्तीफा दिया 
अस्थाई शिक्षकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नियमितीकरण पर मुहर

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !