जैसा कि ज्ञात हैं कि प्रदेश वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं और मध्यप्रदेश के 28 जिलों में 773 संविदा mpw बजट के अभाव में निष्कासित कर दिए गए थे। जिन्हें 10 वर्षों का कार्यानुभव हैं। जो कोरोना महामारी में ग्राम स्तर, समुदाय स्तर पर सर्विलेंस कार्य एवं अन्य गतिविधियों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
हम लोग यंग ऐज के हैं जो इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हैं। कोरोना बीमारी में मलेरिया दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का यूज़ किया जा रहा हैं लेकिन दुःख की बात है कि मलेरिया कार्यकर्ता ही निष्काषित हैं।
मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है कि वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस बारे में अवगत कराने की कृपा कीजिये ताकि हम लोग भी इस भीषण कोरोना महामारी में अपना योगदान दे सके जिससे हम लोगों का भरण पोषण का संकट भी दूर हो जायेगा।
समस्त निष्कासित मलेरिया mpw
जिला -धार (म.प्र.)