इंदौर: 14 नए मरीज, 3 मौतें, टाटपट्टी की आलिया सहित 12 स्वस्थ डिस्चार्ज | INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के हॉटस्पॉट इंदौर में स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। शुक्रवार रात तक 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 12 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज होने वालों में टाट पट्टी बाखल की आलिया खान भी थी। यह वही इलाका है जहां मेडिकल टीम पर पथराव किया गया था। शुक्रवार को देर रात तीन मरीजों की मौत हो गई।

इंदौर मेडिकल कॉलेज बुलेटिन के बाद मृतकों की संख्या 30

इंदौर शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। शुक्रवार शाम तक जहां 4 मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं इंदौर मेडिकल कॉलेज ने शनिवार अलसुबह 4 बजे तीन और मौत की पुष्टि की, इसमें से एक की मौत 8 अप्रैल को हुई थी। जबकि दो की मौत 10 अप्रैल को हुई थी।

कुल पॉजिटिव 235, हालत में सुधार 173 

शुक्रवार शाम जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर शहर में 14 नए पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235 हो गई थी जिनमें से 173 मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 29 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 7 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें से कुछ मरीजों को कोरोनावायरस के संक्रमण के अलावा कुछ अन्य गंभीर बीमारियां भी है।

इन इलाकों में मिले पॉजिटिव पेशेंट्स

रिपोर्ट के अनुसार उमेश नगर से एक ही परिवार के दो मरीज सामने आए हैं। वहीं तिलक नगर से भी दो मरीज एक ही परिवार के मिले हैं। इसके अलावा नंदन कॉलोनी, परदेसीपुरा, स्कीम नंबर 71, गुमास्ता नगर, लालबाग श्रवण कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, इकबाल कॉलोनी, स्वामीनारायण नगर, विहार कॉलोनी और अहिल्या पलटन से भी एक-एक मरीज सामने आए हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि इन इलाकों के सभी लोग घरों से बाहर ना निकले।

शुक्रवार को स्वस्थ हुए 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए

आज अरविंदो हास्पिटल से कोरोना के 12 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इनमें टाट पट्टी बाखल की आलिया ख़ान भी शामिल है। आलिया के अतिरिक्त सर्वश्री प्रवीण सोनी, उज़ेर, फ़रीदउल्लाह, आफ़ताब, अमलुद्दीन, इमरान, समीर ख़ान, मोहम्मद अमजद, डॉक्टर आकाश तिवारी, गुलमिन और साकिब भी पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शासन प्रशासन और डॉक्टर-नर्सेस की सेवा के लिए दुआ देते हुए अपने घर रवाना हुए हैं।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए
कीबोर्ड के बटन ABCD (अल्फाबेटिकल) क्यों नहीं होते, क्या कोई रीजन है या गलती 
ग्वालियर बाजार अब 3 पार्ट में खोलने की तैयारी 
समग्र पोर्टल में दर्ज सभी हितग्राहियों को निशुल्क राशन मिलेगा
छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती
भोपाल में टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ी 
चेन पुलिंग करने पर बोगी का नंबर रेल पुलिस को कैसे पता चल जाता है 
भोपाल में मोबाइल स्विच ऑफ करके घूमते थे तबलीगी जमात के लोग 
कोरोना फाइटर वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, DM से लेकर CM तक किसी ने मदद नहीं की 
जबलपुर में कोकिला रिसोर्ट सहित तीन होटल डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अधिग्रहित 
लॉकडाउन में आने-जाने के लिए ई-पास यहां से प्राप्त करें 
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमण, 40 नए पॉजिटिव, 37 स्वस्थ हुए 
25 श्रेणियों की लिस्ट जिन्हें मप्र में 3 महीने तक निशुल्क राशन मिलेगा 
भाजपा नेता को धक्का देने वाले ADM सस्पेंड, संकट प्रबंधन समूह मीटिंग में हुआ था विवाद
शिवराज के लिए सिरदर्द कम नहीं: COVID-19 के बाद CABINET-26
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से साथ मिलकर काम करने की अपील की 
गुड न्यूज़: भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, WHO ने गलती मानी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!