लॉकडाउन में वेतन, किराया, भोजन और परिवहन के लिए गृह मंत्रालय की अधिसूचना | NATIONAL NEWS

Lock down notification by home ministry @ food, salary and rent 

नई दिल्ली। महामारी के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी एक नए आदेश में कहा कि लॉकडाउन की अवधि में नियोक्ता अपने कर्मचारी को कार्यस्‍थल पर ही बिना किसी कटौती के मजदूरी का भुगतान करे। गृह मंत्रालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि मकान मालिक एक महीने की अवधि के लिए मजदूरों से किराया न वसूलें। इनमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं, जो कि किराए के मकानों में रहते हैं। 

लॉकडाउन में काम बंद रहेगा, परंतु मजदूरी का भुगतान करना होगा

"सभी नियोक्ता, चाहे वह उद्योग में हों या दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में, लॉकडाउन की जिस अवधि में उनके प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, अपने श्रमिकों के वेतन का भुगतान उनके कार्य स्‍थल पर, नियत तिथि पर, बिना किसी कटौती के करेंगे।" 

मजदूरों और छात्रों से मकान खाली नहीं करवा सकते: भारत सरकार

"यदि कोई मकान मालिक मजदूरों और छात्रों को मकान खाली करने के लिए मजबूर कर रहा है, तो वे (आपदा प्रबंधन) अधिनियम के तहत कार्रवाई के उत्तरदायी होंगे।" उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से विभिन्न शहरों से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने अपने गांवों की ओर पलायन किया है, जिसके बाद गृह सचिव ने *आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 10 (2) (एल)* की शक्तियों का प्रयोग करते हुए रविवार दोपहर उक्त आदेश जारी किया। 

आपदा प्रबंधन अधिन‌ियम के तहत कलेक्टर/एसपी जिम्मेदार: भारत सरकार

गृह मंत्रालय के आदेश में राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि राज्य और जिले की सीमाओं को प्रभावी रूप से बंद किया जाए और लॉकडाउन की अवधि में लोगों को इन सीमाओं को पार न करने दिया जाए। राज्यों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है कि शहरों या नेशनल हाईवे पर लोगों की आवाजाही न हो। केवल माल की आवाजाही की अनुमति दी जाए। आपदा प्रबंधन अधिन‌ियम के तहत जारी किए गए इन निर्देशों के कार्यान्वयन की जिम्‍मेदारी व्यक्तिगत रूप से डीएम और एसपी की होगी। 

मजदूरों एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएं, पैसा SDRF फंड में है: भारत सरकार

गृह मंत्रालय कि आदेश में सुझाव दिया गया है कि प्रवासी मजदूरों सहित गरीब और जरूरतमंद लोगों के भोजन और आश्रय की पर्याप्त व्यवस्था कार्यस्‍थल पर ही की जाए। केंद्र ने शनिवार को इस काम के लिए एसडीआरएफ फंड के इस्तेमाल के आदेश जारी किए थे। राज्यों के पास इस मद के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। राज्यों से यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर और बिना किसी कटौती के कार्यस्थल पर ही सुनिश्चित किया जाए। 

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को क्वारंटाइन में भेजें

इस अवधि में मजदूरों से मकान का किराया न मांगा जाए। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो मजदूरों या छात्रों को मकान खाली करने के लिए कहेंगे। जिन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है और इस अवधि में यात्रा की है, उन्हें कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। क्वारंटाइन की अवध‌ि में ऐसे व्यक्तियों की निगरानी के लिए भी विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
बी. आर. अहिरवार(पत्रकार एवं लॉ छात्र) Mob.9827737665

29 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें

सर्जरी के बाद डॉक्टर टांका लगाने कौन सा धागा यूज करते हैं 
मील के पत्थरों पर अलग-अलग रंग क्यों होता है, कोई संकेत है या पेंटर की मर्जी 
BIKE बंद कर देने के बाद TIK-TIK की आवाज क्यों आती है 
BSNL ने 6 लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए
फिर पुराने ट्रैक पर चल पड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्या फिर से ठोकर खाएंगे 
MP VIMARSH PORTAL 9th-11th EXAM RESULT DIRECT LINK यहां देखें
HOW TO GET ONLINE TRANSIT E-PASS IN BHOPAL | भोपाल में ऑनलाइन ट्रांजिट ई-पास कैसे प्राप्त करें
ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, 'तत्पर हूँ' से क्या तात्पर्य है, कृपया स्पष्ट कीजिए 
इंदौर में कोरोना संदिग्ध ने डॉक्टर पर थूका, पुलिस को गालियां देकर भगाया (वीडियो देखें) 
MP BOARD: कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन, 10वीं-12वीं शेष 
मध्यप्रदेश में 6वें कोरोना संदिग्ध की मौत, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी 
मध्यप्रदेश में सभी नागरिकों को 3 माह फ्री राशन: शिवराज सिंह चौहान 
VVIP कारों की प्लेट पर नंबर क्यों नहीं होते, कोई लॉजिक है या अकड़ दिखाने के लिए, पढ़िए
पूर्व सीएम कमलनाथ का सिक्योरिटी गार्ड कोेरोना संदिग्ध, भर्ती 
मप्र 7/39 की तबीयत में सुधार, दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!