BSNL ने 6 लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए

भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार अपने ग्राहकों को दूर करती चली जा रही है। सुविधाओं और सेवाओं में कमी के बावजूद जो लोग स्वदेशी और देश भक्ति के नाम पर बीएसएनएल की सेवाएं यूज कर रहे हैं उन्हें एक और झटका लगेगा क्योंकि BSNL ने अपने लगभग सभी लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं।

कीमत नहीं बढ़ाई वैलिडिटी घटा दी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा 6 प्लान्स में बदलाव किया गया है। कंपनी ने इन प्लान्स की वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट्स को कम किया है। ये प्लान्स 1,699 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये, 98 रुपये, 99 रुपये और 319 रुपये वाले हैं। ये बदलाव 1 अप्रैल से लागू होंगे।

BSNL 1699 प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 125 दिन कम कर दी

सबसे पहले 1,699 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान की बात करें तो इसमें कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट, रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS दिया जाता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिनों की थी, जिसे घटाकर अब 300 दिन कर दिया गया है। जैसे ही आप 250 मिनट की कॉलिंग पूरी कर लेंगे, इसके बाद आपको बेस प्लान के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। वहीं, डेटा की लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड घटकर 80 Kbps तक हो जाएगी।

BSNL ने तीन और प्लान्स की वैलिडिटी घटाई है। इसमें पहला प्लान 98 रुपये वाला है। इसमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है। पहले इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की थी, अब केवल 22 दिनों की वैलिडिटी का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इसमें Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाता है।

इसके बाद 99 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो पहले इसमें भी 24 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी, अब वैलिडिटी घटाकर 22 दिन कर दिया गया है। इसमें रोज कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिेए जाते हैं। अंत में 319 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो पहले इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की थी। जोकि अब घटकर 75 दिन हो गई है। इस प्लान में मुंबई और दिल्ली सर्किल छोड़कर सारे सर्किलों में कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए जाते हैं।
अब उन प्लान्स के बारे में बात करते हैं, जिनमें डेटा बेनिफिट को कम किया गया है। ये प्लान्स 186 रुपये और 187 रुपये वाले हैं। पहले इन प्लान्स में रोज 3GB डेटा दिया जाता था। अब रोज 2GB डेटा इनमें दिया जाएगा।

इन दोनों प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस दौरान कंपनी इनमें रोज 250 मिनट फ्री कॉलिंग, रोज 100SMS और रोज 2GB डेटा देती है। इस लिमिट के बाद डेटा की स्पीड 80Kbps हो जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!