HOW TO GET ONLINE TRANSIT E-PASS IN BHOPAL | भोपाल में ऑनलाइन ट्रांजिट ई-पास कैसे प्राप्त करें

भोपाल में ऑनलाइन ट्रांजिट ई-पास कैसे प्राप्त करें 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे नागरिकों के लिए जिन्हें घर से बाहर निकलना अनिवार्य हो गया है, ट्रांजिट ई-पास जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को एसडीएम या कलेक्टर ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका ट्रांजिट ई-पास उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

What to do to leave Bhopal in lockdown | लॉक डाउन में भोपाल से बाहर जाने के लिए क्या करें

भोपाल के कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने बताया कि यह पोर्टल भोपाल के नागरिकों के लिए बनाया गया है। जिसमें वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आवागमन का कारण बताएंगे। यदि कारण वैध हुआ तो उन्हें तुरंत पास जारी कर दिए जाएगा, जो कि उन्हें उनके मोबाईल/ईमेल पर प्राप्त होगा।

How to apply online transit Epass in Bhopal | What to do to get out of Bhopal in lock down

आवेदन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाईट www.epassbhopal.com पर जाएं। जिले के अंदर या बाहर कहां जाना है और कितनी समय सीमा के लिए पास चाहिए यह बताना होगा। यहां नाम, पता और आवागमन का कारण, फोटो आईडी, फोटो और क्षेत्र की जानकारी दें। जिस वाहन से जा रहे हैं उसका वाहन का नंबर भी डालें। आवेदन के साथ पहचान पत्र देना आवश्यक है। इस आवोदन को सरकार के सक्षम अधिकारी अप्रूव करेंगे और पास ईमेल/मोबाइल पर सीधा भेजेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !