INDORE में थाने पर पथराव, चक्काजाम, टीआई सहित 4 सिपाही सस्पेंड | MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। गांधी नगर थाने पर आज टिपानिया के लोगों ने पथराव कर दिया। उन्होंने थाने के सामने चक्काजाम जाम किया। मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से उपद्रवियों को शांत कराया। एसएसपी ने इस मामले में गांधीनगर टीआई समेत 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला पुलिस के लॉकअप में युवक की मौत का है जिसे पुलिस चोरी के मामले में पूछताछ के नाम पर बुलाकर लाई थी। 

टीआई समेत पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

रिजवाय गांव निवासी संजय टिपानिया को गांधी नगर पुलिस चोरी के मामले में पूछताछ के नाम पर उठा लाई थी। उसके साथ उसकी मां भी उठा लाई थी। आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और मंगलवार शाम को उसकी पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। इस मामले में थाने की टीआई नीता डेयरवाल समेत चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। गुस्साए लोगों का कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

थाने पर पथराव और चक्काजाम किया 

चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी के मौत से नाराज परिजनाें और गांव के लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह थाने का घेराव करने के साथ ही चक्काजाम भी कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। लोगों के गुस्से को देखते हुए थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बार-बार समझाइश के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो आखिरकार क्षेत्रिय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मौके पर आकर मामला शांत करवाया। 

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे चार से पांच लाख रुपए : 

इस दौरान पटवारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जिला प्रशासन को कहा है कि तत्काल मृतक के परिजनों को राहत राशि के तौर पर चार से पांच लाख रुपए दिए जाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा करके हर संभव मदद दी जाएगी। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय कार्रवाई जारी, टीआई सहित चार निलंबित : 

एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में टीआई और चार लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। इसके तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!