
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 90 ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच खेले है। जिसमें से 46 मैच जीते है और 41 मैच हारे भी है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत अभी 52 प्रतिशत है। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया को शोभा नहीं दे रहा है, क्योंकि एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में सबसे आगे हमेशा यही टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया 888 वनडे में 547 जीतों में 64.42 प्रतिशत के साथ इस मामले में सबसे आगे है।
टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 791 मैच खेले है और जीत प्रतिशत 47.02 है और इस फॉर्मेट में भी पहले स्थान पर मौजूद है। साथ ही अभी तक एक भी ट्वेन्टी - ट्वेन्टी क्रिकेट के फाइनल में भी नहीं पहुंची है।