
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और के संस्थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए उसे नसीहत दी है कि या तो वे बात मान ले या एक और युद्ध के लिए तैयार हो जाए। सईद ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारत को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन के चार सूत्रीय सुझाव को स्वीकर कर लेना चाहिए। अगर वह स्वीकार नहीं करता है तो युद्ध के लिए तैयार हो जाए।
गौरतलब है कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित उपद्रव के चलते 15 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के नेता लगभग एक जैसे बयान दे रहे हैं। वो किसी भी कीमत पर कश्मीर में गर्माया माहौल शांत होने देना नहीं चाहते और लगातार दखल दे रहे हैं। भारतीय जनता इस मामले में सरकार से कठोर कदम की उम्मीद कर रही है, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।