कश्मीर में अलगाववादी महिला नेता ने पाकिस्तान के आतंकी बुलाए

नई दिल्ली। कश्मीर में तनाव बढ़ता जा रहा है। अलगाववादी महिला नेता आशिया अंद्राबी ने इंडिया के मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को कश्मीर में बुलाया है। इसका खुलासा खुद सईद ने ही किया। पाकिस्तान के गुजरांवाला में जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक रैली के दौरान कहा था ‘मेरी बहन आशिया अंद्राबी ने मुझे कॉल किया और 15 मिनट तक बिना रुके रोती रहीं। उसने पूछा मेरे भाईयों तुम कहा हों? तो मैंने कहा मेरी बहन रो मत। हम आ रहे हैं।’ आशिया अंद्राबी कश्मीर में अलगाववादी संगठन दुख्तारन-ए-मिल्लत की अध्यक्ष हैं। 

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और के संस्थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए उसे नसीहत दी है कि या तो वे बात मान ले या एक और युद्ध के लिए तैयार हो जाए। सईद ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारत को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन के चार सूत्रीय सुझाव को स्वीकर कर लेना चाहिए। अगर वह स्वीकार नहीं करता है तो युद्ध के लिए तैयार हो जाए।

गौरतलब है कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित उपद्रव के चलते 15 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के नेता लगभग एक जैसे बयान दे रहे हैं। वो किसी भी कीमत पर कश्मीर में गर्माया माहौल शांत होने देना नहीं चाहते और लगातार दखल दे रहे हैं। भारतीय जनता इस मामले में सरकार से कठोर कदम की उम्मीद कर रही है, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!