ईस्टर के मौके पर जब पूरी दुनिय में खुशी का माहौल था तो वहीं, चार दरिंदे एक 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी को अंजाम दे रहे थे। जिस समय यह वारदात हो रही थी। पीड़िता की मां भी मौजूद थी परंतु वो नशे में धुत हो सिगरेट के छल्ले उड़ा रही थी।
मिरर की खबर के अनुसार ये मामला अमेरिका के यूटाह का है। यूनिटाह काउंटी शेरिफ ने 4 लोगों को मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ईस्टर संडे पर एक महिला अपनी बच्ची को साथ लेकर अपने दोस्त के घर गई थी। वहीं, वह चार आरोपी भी मौजूद थे। महिला ने उन चारों के साथ मिलकर अपनी बेटी के सामने नशा किया। जब महिला नशे में धुत हो गई तो चारों आरोपी मासूम को अपनी हवस के साथ अश्लील हरकतें करने लगे और फिर उसे दूसरे कमरे में ले गए, जहां मासूम के साथ चारों ने गैंगरेप किया।