अध्यापक: भोपाल में गिरफ्तारी के विरोध में शिवपुरी में ज्ञापन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर भोपाल में अनशन पर डटे अध्यापकों को पुलिस द्वारा यादगारे शाहजहानी पार्क से खदेड़ते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा उनके जन समूह को प्राइवेट बसों द्वारा ले जाया गया। वहीं अपने आंदोलन के समर्थन में शिवपुरी जिले के सैंकड़ों अध्यापकों ने जिलाधीश को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा शिवपुरी के वैनर तले चल रहे आंदोलन को व्यापक असर सामने आने लगा है गुरूवार को अंचल सहित शहरी क्षेत्र के शत प्रतिशत स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद जैसे ही अध्यापकों को यह खबर मिली भोपाल में पुलिस व प्रशासन ने दमन पूर्वक अनशनकारियों को शाहजहानी पार्क से खदेड़ दिया है और बड़ी संख्या में अध्यापकों को गिरफतार कर लिया है इसके बाद अध्यापकों का आक्रोश और उग्र हो गया है उनका कहना है कि अध्यापक किसी भी स्थिति में नही झुकेगें तथा आंदोलन जारी रहेगा। शाम को सैंकड़ों अध्यापकों ने अपनी मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन सौंपने बालों मे प्रमुखरूप से राजकुमार सरैया, धर्मेन्द्र रघुवंशी, मनमोहन जाटव, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, उमेश करारे बृजेन्द्र भार्गव, रवीन्द्र द्विवेदी, तनुजा गर्ग, दिनकर नीखरा, माजिल अली, शलमा बानों, राजबाबू आर्य, राकेश सरैया, रामकृष्ण रघुवंशी, रामेश्वर गुप्ता, सुनील उपाध्याय, यादवेन्द्र चैधरी, शोभा मौर्य, प्रदीप नरवरिया, राजेश सैन, अवनीश मिश्रा, रवि माहौर, ओमपुरी गोस्वामी, आनंद यादव, प्रमोद पवार, सुनील राठौर, याशिर खांन, अतर सिंह राजौरिया, माया कोटिया, नीरजा भार्गव, मुकेश पाठक, श्रवण बाथम, उत्तम सिंह कुशवाह, राजबिहारी शर्मा, बेदप्रकाश शर्मा, विपिन पचैरी, महेन्द्र करारे, महावीर मुदगल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा, शिवपुरी 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!