90 के दशक के बाद से पुलिस ने भोपाल को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है। लेकिन इस सप्ताह कुछ शरारती तत्वों ने शहर को सुलगाने की साजिश रची है। कुछ नेता अपनी पॉलिटिकल पोजीशन को बचाने के लिए आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। यह फेस्टिवल सीजन है, इसलिए शहर की पहचान को बनाए रखने के लिए सतर्कता, सक्रियता और सर्विलांस जरूरी है।
भोपाल पुलिस को अनुशासन स्थापित करना होगा
पिछले कुछ दिनों में शहर में ऐसे तत्व सक्रिय हुए हैं जो हिंसा पसंद करते हैं। उनका नारा कुछ भी हो लेकिन उद्देश्य एक होता है। वह स्वयं को एक लीडर के रूप में स्थापित रखना चाहते हैं और उनके समर्थक लूटपाट का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं। रिकॉर्ड बोलता है कि भोपाल पुलिस ने ऐसे तत्वों को हमेशा भोपाल छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। जब भी किसी नेता ने ऐसे किसी विषय को मुद्दा बनाने की कोशिश की है, पुलिस ने हमेशा उसके साथ बातचीत करके, भोपाल शहर में शांति सुनिश्चित की है। लेकिन पिछले काफी दिनों से भोपाल पुलिस ने ऐसी कोई एक्सरसाइज नहीं की। इसका नतीजा समझ में आने लगा है। शहर में खरपतवार बढ़ रही है।
जनता की बीच सतर्कता और सहयोग की आवश्यकता
फेस्टिवल सीजन चल रहा है इसलिए जनता के बीच सहयोग और सतर्कता की आवश्यकता है। इससे पहले की कोई अप्रिय स्थिति बने लोगों को चाहिए कि वह अपने नजदीक नजर बनाकर रखें और यदि कोई असामान्य गतिविधि नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। यदि पुलिस को सूचित नहीं कर सकते हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति को सूचित करें जो पुलिस को सूचित कर सके।
खबर का असर: RAF की एक कंपनी सहित 1200 जवान तैनात
इस खबर का असर हुआ है और भोपाल पुलिस ने बताया है कि,राजधानी भोपाल में पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया है। करीब 1200 जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसमें RAF की एक कंपनी सहित मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करेंगी। पुलिस ने 15 स्थानों पर स्ट्रेटेजिक रिजर्व बनाए हैं, जहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैनात रहेगा। कैफे, रेस्टोरेंट और किसी भी स्थान पर जुटने वाली भीड़ पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की निगरानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
.webp)