मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने वाले एक्टिविस्ट की लिस्ट मांगी है। यह जानकारी देते हुए सीएम हेल्पलाइन भोपाल के संचालक संदीप अस्थाना ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि, फिक्स फॉर्मेट पर अपने रिमार्क के साथ ब्लेकमेलर्स की पूरी लिस्ट भेजें। इस प्रक्रिया की निगरानी कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा की जा रही है।
श्री संदीप अस्थाना संचालक सीएम हेल्पलाइन भोपाल ने समस्त कलेक्टर्स को एक पत्र लिखा है। पत्र क्रमांक 626 दिनांक 25 सितंबर 2025 में उन्होंने बताया है कि, वह यह जानकारी माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा, विधानसभा प्रश्न एवं समीक्षा बैठक कार्यवाही विवरण के संदर्भ में मांग रहे हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि, उपरोक्त संदर्भ अनुसार समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देशों में सी एम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ता के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उक्त शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा भी समय-समय पर इस संबंध में कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।
उक्त संबंध में अवलोकनीय है कि सी एम हेल्पलाइन पोर्टल पर इन शिकायतकर्ताओं के बारे में टीप/जानकारी दर्ज करने की सुविधा लेवल अधिकारियों की लॉग इन आई.डी. में प्रदत्त है। कृपया उक्तानुसार आपके जिले अंतर्गत झूठी/आदतन एवं ब्लैकमेलर शिकायतकर्ताओं की जानकारी निम्न निर्धारित प्रपत्र में प्रदाय करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध है।