INDORE के चिड़ियाघर में आया यमराज का भैंसा, देखने से पहले पूरी कहानी जानिए

Bhopal Samachar
इंदौर के चिड़ियाघर में यमराज का वाहन आ गया है। एक नहीं बल्कि चार-चार आए हैं। इनमें से एक का तो नाम भी कल्कि है। अब आप भी इंदौर प्राणी संग्रहालय जाकर यमराज के भैंसे को देख सकते हैं। बच्चों को दिखा सकते हैं और वह सब कुछ बता सकते हैं जो शायद उनके स्कूल में नहीं बताया गया। 

यमराज के भैंसा का असली नाम क्या है 

इस जानवर का असली नाम है “Bison” असल में जंगली जानवर की एक प्रजाति है, जो मुख्य रूप से यूरोप और उत्तरी अमेरिका में पाई जाती है। इनके दो प्रमुख प्रकार होते हैं:
  • American Bison (यूएस, कनाडा)
  • European Bison (यूरोप के जंगलों में)
यह दिखने में भैंसे जैसा होता है लेकिन इसकी गर्दन पर झबरीली अयाल, ऊँचा कंधा, और भैंस से थोड़ा अलग शारीरिक बनावट होती है। भारत में नहीं पाए जाते इसलिए जिसने भी देखा है, वह इसका भयंकर रूप देखकर डर गया और उसने इसे यमराज का भैंसा बता दिया।

भारत में जो लोग यमराज और उनके भैंसे पर यकीन नहीं करते, वह इसको "जंगली भैंस" या "बड़ा भैंसा" कहते हैं। असली नाम (Bison / बायसन) तो केवल आपको पता है। एक और बड़ी बात जो सिर्फ आपको पता होगी, दरअसल Bison भैंसा जैसा दिखाई देता है लेकिन भैंसा नहीं है। इसकी तो प्रजाति ही अलग है। यही जानवर आपको इंदौर के प्राणी संग्रहालय में मिलेगा।

यमराज का भैंसा कैसा होता है 

पौराणिक कथाओं में प्राणों का हरण करने वाले यमराज का वाहन भैंसा बताया गया है। अंग्रेजी में इसको (Buffalo) कहते हैं। संस्कृत में “महिष” या “महीष” भी कहा गया है। जिस प्रकार का वर्णन मिलता है उसके अनुसार यह जानवर काले रंग के, ताकतवर, बड़े सींगों वाला होता है।  रिपोर्ट: आशीष चतुर्वेदी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!