BHOPAL SAMACHAR का असर: शहर में RAF की एक कंपनी सहित 1200 जवान तैनात

Bhopal Samachar
भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर शहर की शांति और तरक्की के लिए उपयोगी साबित हुआ है। किसी भी सनसनीखेज समाचार को प्रकाशित करके मौके का फायदा उठाने के स्थान पर भोपाल समाचार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ आज ही बताया था कि, भोपाल शहर को सुलगाने की साजिश रची जा रही है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए शहर में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की एक कंपनी सहित 1200 जवान तैनात कर दिए हैं। 

भोपाल शहर में पुलिस की ऑनलाइन, ऑफलाइन और ड्रोन से निगरानी होगी

भोपाल पुलिस की ओर से बताया गया है कि, राजधानी भोपाल में पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया है। करीब 1200 जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसमें RAF की एक कंपनी सहित मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करेंगी। पुलिस ने 15 स्थानों पर स्ट्रेटेजिक रिजर्व बनाए हैं, जहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैनात रहेगा। कैफे, रेस्टोरेंट और किसी भी स्थान पर जुटने वाली भीड़ पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की निगरानी होगी। इसके लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग भी किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। 

इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हाई अलर्ट

इंदौर के राजवाड़ा, उज्जैन के टावर चौक, भोपाल के न्यू मार्केट और ग्वालियर के महाराजवाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि कोई भी कारण हो, पब्लिक को शांति बंद करने के लिए सड़क पर नहीं आने दिया जाएगा। किसी भी संभावित घटना से पहले पुलिस का डंडा अपना काम करेगा। इस दौरान पुलिस ने शरारती तत्वों को चेतावनी जारी कर दी है और कुछ लोगों को अपने घर के अंदर रहने की हिदायत दी है। यदि वह घर से बाहर निकलते हैं तो शांति भंग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिपोर्ट: सत्येंद्र सरल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!