कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जो वोट चोरी का आरोप लगाया है, असल में बूथ लेवल ऑफिसर्स की लापरवाही का नतीजा है। मध्य प्रदेश के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस बात को लेकर सतर्क हो गए हैं। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। यह तीनों BLO थे और अपना काम ठीक प्रकार से नहीं कर रहे थे।
नरेश चौरसिया, प्रेम नारायण शर्मा और गुरु प्रकाश शर्मा सस्पेंड
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नरेश चन्द्र चौरसिया, शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगतुआपुरा को निलंबित किया गयया। आरोप है कि बीएलओ भाग संख्या 114 (अटेर) ने मतदाता सूची मिलान कार्य में रुचि नहीं ली और नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। प्रेमनारायण शर्मा, शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिकरौदा (मेहगांव) मतदान केन्द्र क्रमांक 39 के BLO रहते हुए 2003 व 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान नहीं किया और न ही आयोग द्वारा निर्धारित अनुलग्नक तैयार किए। गुरूप्रकाश शर्मा, प्रयोगशाला सहायक, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवासा पर कार्रवाई की ग ई। आरोप था कि बीएलओ भाग संख्या 143 (अटेर) भी निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहे और नोटिस का जवाब नहीं दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इस तरह की लापरवाही गंभीर है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तीनों कर्मचारियों को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।