ग्वालियर। नई दिल्ली से भोपाल जाने के लिए एक युवती श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी, लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने बताया कि वह टिकट घर पर भूल आई है। युवती ने टिकट की फोटो वॉट्स एप पर भी मंगवाई, लेकिन टीटीई ने एक न सुनी। काफी देर बहस के बाद युवती को जुर्माना भरना ही पड़ा।
भोपाल की रहने वाली युवती किसी काम से दिल्ली गई थी। वह बुधवार को भोपाल वापस जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्रीधाम एक्सप्रेस के बी-2 कोच में बर्थ नंबर-4 पर सवार हुई। ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद टीटीई ने टिकट मांगा तो पहले तो उसने बैग देखा, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो वह बोलने लगी कि वह वापसी का टिकट घर पर ही भूल आई है। टीटीई कहने लगा कि वह कैसे माने कि टिकट घर पर भूल आई हैं। इस पर युवती ने टिकट की फोटो वॉट्स एप पर मंगवाई। फोटो को टीटीई ने मान्य नहीं किया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। ट्रेन मथुरा पहुंची तो टीटीई ने युवती को ट्रेन से उतरने के लिए कह दिया। युवती भड़क गई और वह हंगामा करने लगी। इसके बाद झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ग्वालियर में आरपीएफ और कमर्शियल स्टॉफ को ट्रेन अटेंड करने के लिए बोला गया। ग्वालियर में ट्रेन को अटेंड किया गया। ग्वालियर में महिला आरपीएफ स्टॉफ नहीं था तो युवती को ग्वालियर नहीं उतारा जा सका। झांसी में आरपीएफ महिला कांस्टेबल पहुंची। तब जाकर युवती ने जुर्माना भरा।