10 कारण: सोनिया ने मोदी को 'हवाबाज' क्यों कहा

Bhopal Samachar
भोपाल। पिछले रोज सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'हवाबाज' कहा। जवाब में मोदी ने कांग्रेसियों को हवालाबाज कहा और एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन सवाल यह है कि सोनिया गांधी ने मोदी को हवाबाज क्यों कहा।

रुपए के मूल्य में गिरावट
मोदी सरकार डॉलर के बदले रुपए के गिरने मूल्य को संभाल पाने में लगातार नाकाम हो रही है। जब मोदी ने देश की कमान संभाली थी तब डॉलर की कीमत 58 रुपए थी, और आज डॉलर 67 तक पहुंच रहा है। यह बताने की जरूरत नहीं कि डॉलर की कीमत भारत में झोंपड़पट्टियों तक को प्रभावित करती है।

पाकिस्तान से तनाव
मोदी सरकार के गठन से लेकर अब तक पाकिस्तान से लगातार तनाव बरकरार है। समाधान की दिशा में कोई काम नहीं हो पाया है, जबकि तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां लगातार जारी हैं। कई बार तो जब पाकिस्तान शांत होता है तो मोदी के मंत्री उसे छेड़ देते हैं। गोया पाकिस्तान को छेड़ते रहने में इन्हे आनंद आता है। बदले में सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं।

कालाधन वापसी
मोदी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो विदेशों में छिपा हुआ भारत का कालाधन वापस लाएंगे। इस धन से विकास होगा। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे। लोगों को इस मामले में बड़ी उम्मीदें थीं, परंतु मोदी ने चुनावों में जैसा जादूई भाषण दिया था, सरकार बनने के बाद वैसी जादूई कार्रवाई नहीं की।

पेट्रोल के दाम
यूपीए सरकार के समय जब जब पेट्रोल के दाम बढ़े, भाजपा ने इसका ना केवल विरोध किया बल्कि जनता को यह भी बताया कि ​कैसे यूपीए सरकार 22 रुपए लीटर वाला पेट्रोल 52 रुपए में बेचती है।

प्याज की कीमतें
मोदी सरकार प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम रही है। कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कालाबाजारी लगातार जारी है।

रेल किराया
मोदी सरकार ने सुविधाओं के नाम पर रेल किराया बढ़ाया था, लेकिन रेल में सुविधाएं तो नहीं बढ़ीं अलबत्ता परेशानियां बढ़ गईं। अब ना रेल टाइम पर आतीं हैं और ना ही यात्रियों की सुरक्षा का कोई बंदोबस्त है।

किसान समस्याएं
किसानों के मामले में भाजपा ने लगातार यूपीए को घेरा, लेकिन सरकार बनाने के बाद किसानों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया जो उनके लिए राहतकारी हो।

डिजिटल इंडिया
मोदी ने कहा था कि वो हर भारतीय तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाएंगे, लेकिन इसके उलट इंटरनेट की कीमतों में 18 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई।

स्वास्थ्य सुविधाएं
मोदी ने वादा किया था कि वो देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर दिखाएंगे, लेकिन हालात यह हैं कि फीस ना मिलने पर डॉक्टर नवजात शिशु की नीलामी करने लग गए हैं।

सबको घर योजना
सबके लिए घर योजना को मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है परंतु यह योजना अब तक धरातल पर नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत आम आदमी को घर खरीदने के एवज में कोई विशेष राहत नहीं मिलने वाली। बस नारे और वादे ही लुभावने रह गए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!