भोपाल। अवैध रेत कारोबार और उससे जुड़े विवाद के चलते यह हत्या की गई। हत्या करने वाला मप्र विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का समर्थक है। हत्यारोपी धर्मेन्द्र भदौरिया इस वीडियो में विमलेेश को गोली मार रहा है। वारदात के दौरान धर्मेंन्द्र को कौई खाफ नहीं है। उसने पहले 2 गोलियां मारीं और उसके बाद बंदूक को वापस लोड किया और लौटकर लाश को गोलियां मारीं ताकि जिंदा बचने की कोई संभावना ही ना रहे। वारदात के बाद वो आसानी से निकल गया। कानून का खौफ कहीं दिखाई तक नहीं दिया।
देखिए कटारे समर्थक के हाथों हत्या का लाइव वीडियो | Live Murder
May 13, 2015