चलती ट्रेन में गैंगरेप | Gangerape in Running Train

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पठानकोट एक्सप्रेस में एक महिला को अचेत अवस्था में पाया गया। महिला के साथ गैंग रेप की बात कही जा रही है। उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेल्वे अवधेश गोस्वामी ने बुधवार को बताया है कि मुंबई से अमृतसर जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस में एक महिला के बेहोशी की हालत में पाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोस्वामी के अनुसार, महिला बांग्लादेश के नूरापारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया है कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। वह एक व्यक्ति जीजू के प्रेमजाल में फंसकर मुंबई आ गई थी। जीजू ने उसे एक महिला के साथ रख दिया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया।

रेलवे पुलिस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर उसके संपर्क में आए एक व्यक्ति ने इलाज कराने का प्रलोभन देकर उसके साथ रेप किया। बाद में उसके दोस्तों ने भी उसके साथ रेप किया। घटना के बाद वह बेहोश हो गई और उसे पता नहीं चला कि वह कैसे रेलगाड़ी से भोपाल स्टेशन पहुंची।

गोस्वामी के अनुसार, ऐसा हो सकता है कि युवती के साथ गैंग रेप करने के बाद आरोपियों ने उसे यार्ड में खड़ी रेलगाड़ी में डाल दिया होगा और वह यहां तक पहुंच गई। घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए पुलिस का एक दल मुंबई के कल्याण भेजा जाएगा।

कुल मिलाकर पुलिस चलती ट्रेन में गैंगरेप से इंकार कर रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!