NASA की तरफ से लेटेस्ट अपडेट मिला है। पृथ्वी से 600 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक अन्य आकाशगंगा में उसके ब्लैक होल ने उसके तारे के धूल के कणों जैसे छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए और निगल गया। पृथ्वी पर मानव सभ्यता के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब हमने अंतरिक्ष में ऐसी किसी घटना को रिकॉर्ड किया और देखा है। भारतीय ज्योतिष विज्ञान में ब्लैक होल के अग्रभाग को राहु और पिछले हिस्से को केतु कहा जाता है। इस हिसाब से पृथ्वी लोक से बहुत दूर किसी दूसरे लोक में राहु ने अपने ही सूर्य को अपना ग्रास (भोजन) बना लिया है।
black hole ripping star to shreds
NASA की ओर से जारी हुए लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि, हमारी पृथ्वी से 600 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर, अर्थात जहां से प्रकाश की एक किरण को पृथ्वी तक आने में 60 करोड़ वर्ष लगते हैं (सूर्य से प्रकाश की किरण को पृथ्वी तक आने में 8 मिनट लगते हैं), एक विशाल और भयंकर ब्लैक होल ने अपनी ही आकाशगंगा के तारे को अपनी ओर खींचकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। वह धूल के बारीक कणों की तरह बिखर गया। उसमें तेज ज्वाला प्रकट हुई फिर ब्लैक होल का अगला हिस्सा एक विशाल प्रकाश पुंज में परिवर्तित हो गया और कुछ समय बाद सब कुछ शांत हो गया। ब्लैक होल इस प्रकार सामान्य हो गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। पृथ्वी पर मानव जाति के इतिहास में यह पहली बार है जब हमने (नासा के Hubble Space Telescope ने) अंतरिक्ष में किसी ऐसी घटना को रिकॉर्ड किया और अपनी आंखों से देखा है।
Tidal Disruption Event - घटना के ओरिजिनल फोटो
अंतरिक्ष में इस प्रकार की घटना को Tidal Disruption Event (TDE) (ज्वारीय विघटन) कहा जाता है। NASA द्वारा जमा किए गए इस रिकॉर्ड के ऊपर AT2024tvd नाम लिखा गया है। खगोलविदों ने बताया कि जब यह घटना हुई, वह ब्लैक होल अपनी आकाशगंगा के केंद्र में नहीं था। बल्कि आकाशगंगा के केंद्र से 2600 प्रकाश वर्ष दूर था। यह ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा के सूर्य से 100 million times बड़ा है। इस आकाशगंगा में 2 ब्लैक होल हैं। एक ब्लैक होल केंद्र में स्थित है जबकि दूसरा 2600 प्रकाश वर्ष दूर है। खगोलविदों का कहना है कि यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। कई आकाशगंगा में 2 ब्लैक होल होते हैं। अद्भुत बात यह है कि हमने ब्रह्मांड में पहली बार ऐसी घटना को होते हुए देखा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |