मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों का एमपी एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि यह एक दोषपूर्ण प्रक्रिया है। शासन को GFMS PORTAL पर दर्ज जानकारी को FATCH करना चाहिए। नवीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए।
कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया है कि, वर्तमान में सत्र 2025 2026 हेतु सन्दर्भित पत्रानुसार अतिथि शिक्षकों जानकारी 3.0 पोर्टल पर नवीन पंजीयन, दस्तावेज अपलोड, एवं सत्यापन कार्य करने की कार्यवाही चल रही है। कितु 3.0 पोर्टल कई प्रकार की विसंगतियों से परिपूर्ण और दोषयुक्त है। जिसके कारण अतिथि शिक्षकों को उक्त कार्य करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे:-
1. आवेदक के माता पिता का नाम प्रदर्शित नहीं होना।
2. विवाहित/अविवाहित की जानकारी प्रदर्शित नही होना।
3. आवेदक की जन्मतिथि तिथि प्रदर्शित नही होना।
4. आवेदक का जिला/ब्लॉक/संकुल/विगत सत्र कार्यरत संस्था की जानकारी सही सही प्रदर्शित नही होना।
5. आवेदक का कार्यानुभव और वरिष्ठता के आधार पर अनुभव प्राप्तांक प्रदर्शित नहीं होना।
इत्यादि कारणों की वजह से आपसे हमारा करबद्ध निवेदन है कि आप दोषपूर्णयुक्त 3.0 पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों के नवीन पंजीयन, दस्तावेज अपलोड, एवं सत्यापन की कार्यवाही पूर्णतः बंद करने तथा आवश्यक होने पर gfms पोर्टल से पूर्व पंजीकृत अतिथि शिक्षकों की जानकारी कार्यानुभव और वरिष्ठता के आधार पर 3.0 पोर्टल में कनवर्ड करने की उचित कार्यवाही हेतु आदेश व निर्देश जारी करने की कृपा करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |