शेयर बाजार में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। जब किसी ऐसी कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत होता है जिसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट कहा जा सके। आज 37 साल पुरानी ऐसी कंपनी ने Initial public offering ओपन कर दी है जो टाटा, बजाज, होंडा, महिंद्रा जैसी एक दर्जन से अधिक बड़ी कंपनियां को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है। ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में इस कंपनी का अपना नाम है।
About Belrise Industries Limited
कंपनी की स्थापना सन 1988 में हुई थी। Shrikant Shankar Badve, Supriya Shrikant Badve and Sumedh Shrikant Badve इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदनगर महाराष्ट्र में है। बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी Two-Wheel, Three-Wheel, और Four-Wheel पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए Automotive Sheet Metal और Casting Parts, Polymer Components, Suspension, और Mirror Systems का निर्माण करती है। इसे Automotive Component Manufacturing Company कहते हैं।
कंपनी के एक्स्ट्रा प्रोडक्ट और सर्विसेज
बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में एक ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Manufacturing Company) है, जो टू-व्हीलर्स (Two-Wheelers), थ्री-व्हीलर्स (Three-Wheelers), फोर-व्हीलर्स (Four-Wheelers), कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles), और एग्री-व्हीकल्स (Agri-Vehicles) के लिए विविध प्रकार के सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम्स (Safety-Critical Systems) और अन्य इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस (Engineering Solutions) प्रदान करती है।
Product Portfolio
कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम्स (Metal Chassis Systems), पॉलिमर कंपोनेंट्स (Polymer Components), सस्पेंशन सिस्टम्स (Suspension Systems), बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट्स (Body-in-White Components), और एग्जॉस्ट सिस्टम्स (Exhaust Systems) शामिल हैं।
Customers
कंपनी के ग्राहकों (Customers) में बजाज (Bajaj), होंडा (Honda), हीरो (Hero), जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VE Commercial Vehicles), टाटा मोटर्स (Tata Motors), और महिंद्रा (Mahindra) शामिल हैं।
Belrise Industries Limited Financial
कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल 14.12% और इसके 1 साल पहले 22.36% वृद्धि हुई थी। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में पिछले साल 1.12% नुकसान हुआ जबकि इसके 1 साल पहले 16.10% वृद्धि हुई थी।
Belrise Industries IPO - opening date, closing date, allotment date, Issue Price Band and Lot Size इत्यादि जानकारी सब सार्वजनिक नहीं की गई है। केवल इतना बताया है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में एक साथ लिस्टिंग होगी। जहां तक ग्रे मार्केट की बात है तो इस आईपीओ की आज ही ब्रेकिंग न्यूज़ आई है। जब तक कंपनी के आंकड़े और डेट शीट ओपन नहीं हो जाती है तब तक हो सकता है ग्रे मार्केट से भी कोई मूल्यांकन नहीं आए।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |