Madhya Pradesh के इस गांव से हर महीने एक लड़की भाग जाती थी, पंचायत ने लव मैरिज पर प्रतिबंध लगा दिया

0
भोपाल समाचार, 26 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश में राजस्थान और हरियाणा जैसी कट्टर सामाजिक पंचायतें नहीं होती, लेकिन जिन सामाजिक समस्याओं का हल कानून की किताब में नहीं मिलता, उसके लिए समाज की पंचायत बुलानी पड़ती है। रतलाम जिले के एक गांव में हर महीने एक लड़की भाग जाती है और फिर लव मैरिज करके लौट जाती है। गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई और लव मैरिज पर प्रतिबंध लगा दिया। 

लड़की के प्यार की सजा उसका परिवार भोगेगा 

वीडियो में गांव का एक व्यक्ति हाथ में रजिस्टर लेकर ग्रामीणों व पंचों द्वारा लिए गए फैसले को अंतिम रूप देते हुए प्रतिबंध के पॉइंट​​​​​ बता रहा है। वह कह रहा है समस्त ग्रामवासी पंचेवा द्वारा यह फैसला लिया है कि पंचेवा में जो भी बालक-बालिका भाग कर शादी करने पर उसके व उसके परिवार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इसके बाद वह अलग-अलग प्रतिबंध बता रहा है। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। ग्रामीणों की बैठक के तीन से चार वीडियो सामने आए है। यहां तक गांव में जिन लोगों के लड़के-लड़कियों ने भाग कर लव मैरिज की है उन लोगों के नाम भी लिए है। इससे उन लोगों में भी आक्रोश है।

लव मैरिज पर गांव में सामाजिक बहिष्कार के नियम 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में गांव का एक व्यक्ति हाथ में रजिस्टर लेकर ग्रामीणों व पंचों द्वारा लिए गए फैसले को अंतिम रूप देते हुए प्रतिबंध के पॉइंट​​​​​ बता रहा है। वह कह रहा है समस्त ग्रामवासी पंचेवा द्वारा यह फैसला लिया है कि पंचेवा में जो भी बालक-बालिका भाग कर शादी करने पर उसके व उसके परिवार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
  • भागकर लव मैरिज करने वाले लड़का-लड़की के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
  • ऐसे परिवार को किसी भी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
  • उस परिवार को किसी तरह का काम नहीं दिया जाएगा। काम देने वालों पर भी सामाजिक प्रतिबंध होगा।
  • परिवार से दूध या अन्य सामग्री का लेन-देन पूरी तरह बंद रहेगा।
  • उनके खेत को कोई भी व्यक्ति लीज पर नहीं लेगा।
  • उस परिवार के घर पंडित, नाई या अन्य कोई सेवा देने नहीं जाएगा।
  • विवाह कराने वाले व्यक्ति, गवाह या उसमें शामिल होने वालों का भी बहिष्कार किया जाएगा।
  • लव मैरिज करने वाले दंपती को गांव में संरक्षण देने वाले व्यक्ति का भी बहिष्कार किया जाएगा 

प्रशासन कुछ नहीं कर पाया लेकिन एक बात अच्छी है

यह वीडियो प्रशासन तक पहुंच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में जाकर जांच पड़ताल भी कर ली है लेकिन समाचार के लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इसकी उम्मीद भी नहीं है। इस सबके बीच में एक बात बड़ी अच्छी हुई है। गांव की पंचायत में भाग कर लव मैरिज करने वालों पर प्रतिबंध लगाया है। यदि गांव की लड़की किसी दूसरे लड़के के साथ भाग कर नहीं जाएगी तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!