भोपाल समाचार, 26 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 जनवरी 2026 दिन रविवार को जब पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी किया दावा किया था, भोपाल में बिना नंबर की गाड़ियों से हथियारबंद बदमाश घुस रहे थे। उन्होंने कोलार में रीवा के एक हिस्ट्रीशीटर पर सरेआम हमला किया, और फरार हो गए। यहां बड़ा सवाल यह नहीं है कि भोपाल में गैंगवार हुई लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, बदमाश बिना नंबर की गाड़ी से भोपाल में कैसे घुसे और कैसे फरार हो गए। पुलिस कहां थी।
घटना का विवरण, मंगेतर से मिलने आया था
वारदात कोलार इलाके में रविवार दिनांक 25 जनवरी 2026 सुबह 11 बजे की है। पूरे भोपाल में नाकाबंदी की गई थी। हर मोड़ पर पुलिस तैनात थी। इतने सबके बावजूद कोलार में सरेआम हमला किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। हमलावरों में कोई खौफ नहीं था। हथौड़े, सब्बल और डंडों से युवक को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बाद में उसको मरा हुआ मानकर हमलावर आसानी से चले गए। पीड़ित युवक की पहचान रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। कुलदीप निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 12 केस दर्ज हैं। वह अपनी मंगेतर से मिलने शुक्रवार को भोपाल आया था। कुलदीप को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
भोपाल पुलिस के बंदोबस्त पर एक बार फिर सवाल
भोपाल पुलिस के सिक्योरिटी सिस्टम पर अक्सर सवाल उठ जाता है। इस घटना में जिस पर हमला हुआ वह कोई भला आदमी नहीं था। स्वाभाविक है जिन्होंने हमला किया, वह भी भले इंसान नहीं रहे होंगे। इसलिए संवेदनशीलता की बात नहीं है लेकिन सिक्योरिटी का सवाल तो है। साल 2025 में भोपाल से कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कनेक्शन पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकवादी संगठनों से थे। हमलावर बिना नंबर वाली गाड़ी से आए थे। सवाल तो बनता है कि, पुलिस का सिक्योरिटी सिस्टम क्या कर रहा था। उन्होंने बिना नंबर वाली गाड़ी से भोपाल में प्रवेश कैसे किया और कैसे वह भोपाल से बाहर निकल जाने में सफल हो गए?
.webp)