भोपाल समाचार, 21 जनवरी 2026: यहां राजधानी में कांग्रेस पार्टी के नेता मान बैठे हैं कि अगली बार सरकार उनकी बनने वाली है। युवा किसान श्री जीतू पटवारी, युवा आदिवासी श्री उमंग सिंघार और विद्वान दलित श्री फूल सिंह बरैया के बीच सीएम कैंडिडेट के लिए लड़ाई शुरू हो गई है। उधर हरदा में कांग्रेस पार्टी का एक विधायक हिंदू सम्मेलन में शामिल हो गया। पार्टी के पास पहले से ही विधायकों की कमी है। बीना की घंटी पहले से ही बज रही थी अब हरदा में घंटा बज गया।
कांग्रेस विचारधारा के प्रति निष्ठा पर गंभीर सवाल
कांग्रेस हरदा जिला प्रवक्ता श्री आदित्य गार्गव ने कहा कि विधायक श्री अभिजीत शाह को कांग्रेस के टिकट पर जनता ने चुना है। उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े आयोजन में शामिल होना कांग्रेस की घोषित विचारधारा के खिलाफ है। यह उनकी कांग्रेस विचारधारा के प्रति निष्ठा पर गंभीर सवाल उठाता है। श्री गार्गव ने बताया कि विधायक शाह ने इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते जनप्रतिनिधि के ऐसे आयोजनों में भाग लेने से जमीनी स्तर पर आरएसएस की विचारधारा से लड़ने वाले आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित होता है।
प्रवक्ता ने विधायक से स्पष्टीकरण मांगा
एक ओर जहां राहुल गांधी इन संगठनों की विचारधाराओं का खुलेआम विरोध कर देश के सांप्रदायिक सद्भाव और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं ऐसे आयोजनों में शामिल होकर उनकी इस लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने विधायक शाह से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और मौलाना आजाद जैसे देशभक्त नेताओं की विचारधारा के साथ हैं, या फिर गोडसे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाजनकारी विचारधारा के साथ हैं।
कांग्रेस पार्टी में RSS की स्लीपर सेल
आदित्य गार्गव ने यह भी कहा कि वे इस मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सांई और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से शिकायत करेंगे। उन्होंने ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि कांग्रेस में मौजूद 'स्लीपर सेल' सामने आ सकें।
.webp)