भोपाल, 11 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भानपुर चौराहे पर शनिवार देर रात दैनिक भास्कर की कथित महिला पत्रकार ने जमकर हंगामा किया। पत्रकारिता की जगह नेतागिरी करने लगी। पब्लिक को इकट्ठा कर लिया और नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने पहले तो उसको समझाया, जब वह नहीं मानी तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
रोड एक्सीडेंट की घटना से शुरू हुई कहानी
घटना की शुरुआत रात करीब 10 बजे हुई, जब जाटखेड़ी निवासी 26 वर्षीय अमन साहू अपनी bike पर घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार, पीछे से तेज रफ्तार truck ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना serious था कि अमन bike समेत truck के चक्के में फंस गया, और उसकी spot death हो गई। शव बुरी तरह damaged था, जिसे निकालने के लिए पुलिस ने crane बुलवाई। इसी दौरान आरती रजक नाम की युवती घटनास्थल पर आई और mobile से video बनाने लगी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और officers से ही argue करने लगी।
आरती रजक ने खुद को एक Dainik Bhaskar का journalist बताया
युवती ने खुद को एक Dainik Bhaskar का journalist बताया और police के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। जब पुलिस ने उससे ID card मांगा, तो वह दिखा नहीं सकी। उल्टा, वह camera की तरफ देखते हुए अपना नाम बताती रही और officers को घेरने की कोशिश करती रही। पुलिसकर्मियों ने भी सबूत के तौर पर उसका video record किया। पूरे episode के दौरान यह भी notice किया गया कि आरती बिना helmet के scooter चला रही थी, जिसका number MP04 UF 3704 है। पुलिस का कहना है कि वह न सिर्फ traffic rules violate कर रही थी, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों को police के खिलाफ भड़का रही थी, जिससे atmosphere और खराब हो गया।
पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया
वीडियो में साफ दिखता है कि पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद युवती हंगामा करती रही। वह आसपास खड़े लोगों को भी उकसाने की कोशिश कर रही थी। कुछ देर तक बहस चलती रही, फिर वह नारे लगाते हुए अपनी scooter पर बैठी और वहां से चली गई। पुलिस का कहना है कि उसकी aggressive actions से लोग uncomfortable हो गए थे, और accident investigation में delay हुई।
आरती रजक के खिलाफ FIR
छोला मंदिर थाना पुलिस ने पूरी घटना का video safe रखा है और उसके आधार पर आरती रजक के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि वह शव निकालने और panchnama जैसे important सरकारी कार्यों में बाधा डाल रही थी, साथ ही crowd को incite करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है।
नोट: जहां एक तरफ आरती रजक ने अपना आईडी कार्ड नहीं बताया वहीं दूसरी तरफ दैनिक भास्कर ने भी स्पष्ट नहीं किया की आरती रजक, दैनिक भास्कर की पत्रकार है या नहीं। यह भी संभव है कि आरती किसी कॉलेज की स्टूडेंट हो और दैनिक भास्कर में इंटर्नशिप कर रही हो।
कृपया इस news को social media पर share करें और Bhopal Samachar को follow करें ताकि आप शहर की latest updates से connected रहें।
भोपाल में चेकिंग के दौरान, एक लड़की ने किया पुलिस को परेशान…
— HBTV News (@hbtv_in) January 10, 2026
मध्यप्रदेश-भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक युवती मोबाइल में वीडियो बनाती नजर आ रही है। पुलिस वाले उससे बहस कर रहे हैं। युवती खुद को एक मीडिया संस्थान की बता रही है। यह वीडियो भानपुर तिराहा… pic.twitter.com/5tWpH9vL4T
.webp)
