BHOPAL का सादिक, JABALPUR की नाबालिग लड़की को फंसाकर UJJAIN के होटल ले गया

भोपाल, 11 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भोपाल निवासी सादिक (उर्फ साहिल अहमद) ने जबलपुर की एक नाबालिग हिंदू लड़की को ऑनलाइन गेम के माध्यम से फंसा लिया। लड़की, जो अभी minor है, गेम खेलते हुए सादिक से संपर्क में आई और उसके झांसे में आकर घर से बिना बताए निकल गई। सादिक उसे देवास गेट के पास एक होटल में ले आया, जहां लोकल संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया। 

मिलने के बहाने उज्जैन बुलाया

जानकारी के मुताबिक, लड़की जबलपुर से है और उसने अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया। सादिक, जो भोपाल का रहने वाला है, ने गेम के जरिए friendship बनाई और उसे मिलने के बहाने उज्जैन बुलाया। होटल में पहुंचने पर होटल के मालिक को शक हुआ और उन्होंने लोकल संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया। कार्यकर्ताओं के आने पर पूछताछ की गई इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की investigation कर रही है, और सादिक पर strict action की मांग हो रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भोपाल में एक गैंग का खुलासा हुआ था जिसमें हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसने के लिए मुस्लिम समाज के लड़कों को बड़े पैमाने पर फंडिंग की जाती थी। इसके अलावा उनको इनाम भी दिया जाता था।

बच्चों को बचाने के लिए क्या करें

यह घटना हमें याद दिलाती है कि बच्चों को internet और online gaming से जुड़े risks के बारे में aware करना कितना जरूरी है। parents को बच्चों की activities पर नजर रखनी चाहिए, ताकि ऐसी दुखद situations से बचा जा सके।

इस न्यूज़ को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और ज्यादा अपडेट्स के लिए @BhopalSamachar को फॉलो करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!