भोपाल, 11 जनवरी 2026: अरेरा कॉलोनी में 19 साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह एक लड़की के रिलेशनशिप में था। 15 दिन पहले उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे ब्रेकअप कर लिया। वह 15 दिन तक डिप्रेशन में रहा और फिर सुसाइड कर लिया। इस प्रकार की घटनाएं हमेशा समाज को विचार करने पर मजबूर कर देती है कि, कहां कोई गलती हो रही है। क्या परिवार ने इस लड़के को इसलिए पाला था कि, बड़ा होकर वह एक लड़की के रिलेशन में पड़ जाए और सुसाइड कर ले?
heartbreak से बिट्टू mentally disturbed हो गया
मृतक बिट्टू साहू, संजय साहू का बेटा था और ऑनलाइन कॉल सेंटर में काम करता था। वह एक युवती के साथ relationship में था। लेकिन करीब 15 दिन पहले युवती उसे छोड़कर अपने परिवार के पास चली गई और contact भी बंद कर दिया। इस heartbreak से बिट्टू mentally disturbed हो गया था। शनिवार की देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर suicide कर लिया।
लड़की के लिए परिवार से अलग किराए के कमरे में रह रहा था
घटना की जानकारी मिलते ही हबीबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और investigation शुरू की। मृतक के चाचा सुभाष साहू ने बताया कि युवती का नाम युक्ति था और बिट्टू उससे शादी करना चाहता था। इसी रिश्ते के लिए वह परिवार से अलग किराए के कमरे में रह रहा था, जहां युवती भी कुछ समय तक उसके साथ रही। लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया और बिट्टू tension में आ गया। चाचा ने कहा कि बिट्टू ने कई बार अपने mental stress के बारे में बताया था, लेकिन हम उसे संभाल नहीं पाए।
love failure में emotional support जरूरी
यह घटना हमें याद दिलाती है कि love failure जैसी situations में emotional support कितना जरूरी है। युवाओं को depression signs पहचानकर help लेनी चाहिए, जैसे counseling या family से बात करना। भोपाल में ऐसे कई cases देखे गए हैं जहां mental health issues ने जीवन को प्रभावित किया है।
इस दुखद समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि लोग mental health के बारे में जागरूक हों। साथ ही, भोपाल समाचार को X पर @BhopalSamachar फॉलो करें ताकि city की latest updates मिलती रहें।
.webp)