भोपाल, 12 जनवरी 2026: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे-तीसरे दिन का रोमांच जारी रहा। एम.वी.एम. क्रिकेट ग्राउंड, भोपाल में खेले गए चारों मैचों में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और विभाग के कर्मचारियों में खेल के प्रति जोश साफ दिखाई दिया।
छिंदवाड़ा मंडल vs भोपाल मंडल
पहला मैच छिंदवाड़ा मंडल और भोपाल मंडल के बीच हुआ। भोपाल मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 9 विकेट खोकर 83 रन बनाए। जवाब में छिंदवाड़ा मंडल ने 10.1 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस शानदार जीत में पुष्पराज पटेल ने बेहतरीन योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार प्रमुख अभियंता श्री संजय कुमार अधंवान ने प्रदान किया।
सिवनी खंड vs नर्मदापुरम मंडल
दूसरा मुकाबला सिवनी खंड और नर्मदापुरम मंडल के बीच खेला गया। सिवनी खंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 11 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 143 रन ठोक डाले। उमेश अदमाचे की बेहतरीन पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
मेकेनिकल खंड जबलपुर vs मुख्य अभियंता भोपाल
तीसरा मैच मेकेनिकल खंड जबलपुर और मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र के बीच हुआ। जबलपुर की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बनाए, जबकि मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र की टीम 82 रन पर सिमट गई। अविनाश त्रिपाठी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रतलाम खंड vs खरगोन मंडल
चौथा और आखिरी मैच रतलाम खंड बनाम खरगोन मंडल का रहा। रतलाम ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 8 विकेट पर 76 रन बनाए। खरगोन मंडल ने इस छोटे लक्ष्य को 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीतेन्द्र महाजन को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
ये सभी मैच विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तहत आयोजित किए गए हैं, जो कर्मचारियों में टीम स्पिरिट, स्वास्थ्य और उत्साह बढ़ाने का शानदार माध्यम साबित हो रहे हैं। (शोएब सिद्दीकी, सचिव)
अगर आपको खेल, विभागीय गतिविधियां और भोपाल की ताजा खबरें पसंद हैं तो इस न्यूज़ को शेयर जरूर करें और @BhopalSamachar को सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें। ताकि ऐसी हर छोटी-बड़ी अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचे।
.webp)