भोपाल, 11 जनवरी 2026: समाज के सामने अपने ही डिपार्टमेंट के आदेशों का उपहास उड़ाने वाले एक प्राथमिक शिक्षक को अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस दिया गया है। आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी प्राप्त करने वाले इस प्राथमिक शिक्षक की योग्यता का भी परीक्षण किया जाना चाहिए क्योंकि DElEd/BEd जैसी डिग्री प्राप्त करने के बाद इस व्यक्ति को कक्षा 5 तक के बच्चे और वयस्क व्यक्ति के बीच में शारीरिक क्षमता का अंतर का नहीं पता।
शिक्षक शैतानी पुतले है, एवं इन्हें ठंड नही लगती
दरअसल, मध्य प्रदेश के कई जिलों की तरह छतरपुर में भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार collector ने जिले में तापमान गिरने और शीत लहर के कारण nursery से class 8 तक के students के लिए 6 जनवरी 2026 से 7 जनवरी 2026 तक holidays approve किए गए थे। लेकिन teachers को daily school जाना था और government schemes की activities continue रखनी थीं। इसी order पर प्राथमिक शिक्षक श्री पुष्पेंद्र अहिरवार, जो शासकीय प्राथमिक शाला उड़िया, संकुल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौन में posted हैं, ने facebook पर negative comment किया। उन्होंने लिखा कि "शिक्षक शैतानी पुतले है, एवं इन्हें ठंड नही लगती है आप लोहे की बॉडी का बना हुआ मानकर प्रतिदिन स्कूल जावें।"
serious misconduct
यह पोस्ट viral होने से department की image धूमिल हुई और society में wrong message गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शंकर पांडेय ने 11 जनवरी 2026 को notice जारी कर कहा कि यह act मध्य प्रदेश civil service conduct rules 1965 के rule 3(1), 3(2) और 3(क) व (ख) के against है, जो serious misconduct की category में आता है। शिक्षक को 3 days में factual reply देना है, otherwise one-sided disciplinary action ली जाएगी। notice की copies collector, CEO जिला पंचायत, block education officer और संकुल principal को भी भेजी गईं।
X (formerly twitter) पर पिछले 24 hours में reactions
@sabkikhabar ने पोस्ट किया: "Facebook Comment पर कार्रवाई.. शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, छतरपुर द्वारा एक प्राथमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस प्राथमिक शिक्षक पुष्पेंद्र अहिरवार को जारी किया गया है..." साथ में news link शेयर किया।
@Rajkumar_104 ने कहा: "Such insensitivity and irresponsible behavior by a teacher..What sort of a society are we living in?? The responsible should be terminated immediately from their services w/o any benefits and they should be arrested and prosecuted as per law.."
@AjaySohail ने holidays extend करने पर thanks कहा, जबकि @FawadMasud ने questioned कि winters में schools बंद क्यों, past में तो चलते थे।
.webp)
.webp)