इंदौर, दिनांक 4 नवंबर 2025: आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार आज नगर निगम इंदौर के रिमूवल विभाग द्वारा मास्टर प्लान अंतर्गत प्रस्तावित एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए मालवीय नगर गली नंबर 2 स्थित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।
5 जेसीबी मशीनों एवं 5 पोकलेन मशीनों को लगाना पड़ा
कार्यवाही के दौरान सड़क निर्माण में बाधक लगभग 140 से अधिक मकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। निगम की यह कार्रवाई 5 जेसीबी मशीनों एवं 5 पोकलेन मशीनों की सहायता से की गई, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मार्ग को पूरी तरह से मुक्त कराया जा सका। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक श्री सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
वार्ड नंबर 12 की समस्याओं का 7 दिन में समाधान का निर्देश
इंदौर, दिनांक 04 नवम्बर 2025: महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज झोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड 12 के विभिन्न क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्रीमती सीमा डाबी, अपर आयुक्त श्री नरेंद्र नाथ पांडे, जोनल अधिकारी श्री सालक राम सितोले, निगम अधिकारीगण एवं क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री भार्गव ने वार्ड क्रमांक 12 के राधा कृष्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने महापौर को क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति तथा जलप्रदाय लाइन की खराब स्थिति से अवगत कराया। रहवासियों ने बताया कि वे नियमित रूप से जलकर का भुगतान करते हैं, इसके बावजूद उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
महापौर श्री भार्गव ने नागरिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अतः समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राधा कृष्ण नगर क्षेत्र में जलप्रदाय लाइन की सफाई, परीक्षण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए तथा आगामी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए।
.webp)
.webp)
