Math and Science Olympiad: कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिये

भोपाल, 4 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले युवा दिमागों को तार्किक सोच, problem-solving skills और innovative spirit से लैस करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पर अमल करते हुए, कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान विषयों में ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रयास न केवल छात्रों की रचनात्मक क्षमता को मजबूत करेगा, बल्कि भविष्य के innovators को प्रोत्साहित भी करेगा।

लोक शिक्षण संचालनालय के सेकेंडरी एजुकेशन विंग ने इसकी तैयारियों को गति देने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। ओलंपियाड में प्रत्येक विषय (चाहे गणित हो या विज्ञान) में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांच-पांच छात्रों का चयन होगा, यानी कुल दस विजेता। इनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के अलावा दो consolation prizes भी शामिल हैं, ताकि हर प्रयास की सराहना हो।

पुरस्कारों की बात करें तो, प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये, द्वितीय के लिए 31 हजार, तृतीय स्थान पर 21 हजार रुपये और प्रत्येक consolation prize के लिए 11 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह न केवल आर्थिक प्रोत्साहन है, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने वाला कदम है।

परीक्षाओं का आयोजन विकासखंड स्तर पर पहली राउंड के रूप में होगा, उसके बाद संभागीय मुख्यालयों पर दूसरी परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार गणित, विज्ञान या दोनों विषयों में भाग ले सकते हैं, जिससे विकल्पों की स्वतंत्रता बनी रहे। भागीदारी के लिए स्कूल के प्राचार्य विद्यार्थियों की एंट्री विमर्श पोर्टल पर 10 नवंबर 2025 तक दर्ज करा सकेंगे। प्रतियोगिता से जुड़ी सारी जानकारी (पैटर्न, सिलेबस और गाइडलाइंस) सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों तक पहुंचा दी गई है।

यह ओलंपियाड निश्चित रूप से प्रदेश के सरकारी शिक्षा तंत्र को और मजबूत बनाएगा, जहां हर छात्र को equal opportunity मिले। अभिभावक और शिक्षक भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं, क्योंकि यह आधुनिक शिक्षा के मूल्यों (curiosity और creativity) को बढ़ावा देती है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्कूल प्राचार्य से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!