Madhya Pradesh: सभी अधिकारियों को आदेश, मंडी टैक्स की चोरी करने वालों को पकड़ो

प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह मंडी टैक्स की चोरी करने वालों को पकड़े और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। यदि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

QR Code स्कैन करके माल की प्राथमिकता चेक करें

प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने निर्देश दिये कि कुछ व्यापारियों और परिवहनकर्ताओं द्वारा मंडी शुल्क की चोरी कर मूंगफली का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। इसके लिये उनके द्वारा फर्जी दस्तावेज बिल, बिल्टी, अनुज्ञा-पत्र तैयार कर मंडी शुल्क की चोरी की गयी है। मंडी बोर्ड द्वारा इस तरह के क्रय-विक्रय पर नजर रखने के लिये उड़नदस्ते गठित किये गये थे, जिन्होंने ग्वालियर, चम्बल, सागर और जबलपुर संभाग में कर चोरी पकड़ी गयी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कृषि उपज के परिवहन के दौरान अनुज्ञा-पत्र पर दर्ज क्यूआर कोड का स्केन कर माल की प्राथमिकता चेकिंग की जाये। कर चोरी या गड़बड़ी प्राप्त होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर मंडी शुल्क की वसूली सुनिश्चित की जाये। 

नेता और पत्रकार क्या करें 

मध्य प्रदेश के सभी चलो के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के उड़न दस्ता अधिकारियों के नाम और नंबर कलेक्ट करें। जिला जनसंपर्क अधिकारी का कर्तव्य है कि वह आपका नंबर उपलब्ध करवाए। यदि कहीं पर कोई मंडी टैक्स की चोरी की सूचना मिलती है तो उड़न दस्ता को सूचित करें। यदि उड़न दस्ता कार्रवाई नहीं करता तो मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के ऑफिस में एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!