झांसी पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली एक युवती स्वाति झा को गिरफ्तार किया है। स्वाति भोपाल से BALLB की पढ़ाई कर रही है। उसके हॉस्टल का हेल्पर भी उसके साथ था। इसलिए पुलिस ने उसको भी धर लिया। झांसी पुलिस का कहना है कि हॉस्टल का हेल्पर, स्वाति झा का बॉयफ्रेंड और क्राईम पार्टनर है।
घटना का विवरण
घटना 29 अक्टूबर 2025 की है। झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिसाती बाजार में स्थित सिल्वर पैलेस नाम की एक स्वर्ण आभूषण की दुकान है। दुकान के मालिक का नाम जितेंद्र अग्रवाल है। दुकान के सामने एक महंगी रेसिंग बाइक रुकी। बाइक से एक लड़की और एक लड़का उतरे, दुकान के अंदर आए। लड़की ने ₹50000 मूल्य की एक गोल्ड चेन पसंद की। फिर ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाए और चले गए।
जब दुकान के मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने अकाउंट चेक किया तो पता चला कि ₹50000 का ट्रांजैक्शन हुआ ही नहीं है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस से शिकायत की। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में एक तरफ युवक और युक्ति दिखाई दे रहे थे तो दूसरी तरफ दुकान के बाहर खड़ी हुई महंगी रेसिंग बाइक भी दिखाई दे रही थी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरु किया और स्वाति झा एवं उसके साथ आए हुए लड़के लकी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले को जानकारी देते हुए (पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया लड़की स्वाति झा दिल्ली की रहने वाली है लेकिन भोपाल में रहकर BALLB की पढ़ाई कर रही है। भोपाल में हॉस्टल में रहती है और उसके साथ गिरफ्तार किया गया लड़का लकी, इसी हॉस्टल में हेल्पर का काम करता है। हॉस्टल में ही दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों लग्जरी लाइफ जीना चाहते थे परंतु दोनों के पास पैसा नहीं था इसलिए दोनों ने मिलकर ऑनलाइन ठगी करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों जब ऑनलाइन ठगी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज हो गई तो उन्होंने दूसरे शहरों में जाकर ऑफलाइन ठगी करना शुरू किया।
इसी प्लानिंग के तहत वह दिल्ली और भोपाल के बीच झांसी स्टेशन पर उतरे। यहां पर उन्होंने सर्राफा कारोबारी को अपना शिकार बनाया और चले गए। शायद उनको उम्मीद थी कि सिर्फ ₹50000 की ठगी के मामले में पुलिस इतनी तेजी से इन्वेस्टिगेशन नहीं करेगी।
.webp)