आप बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं कि एक बिजनेस आइडिया लाइफ बदल देता है। यदि आप लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं तो, अच्छी खासी कमाई तो होती ही है सफलता की कहानी के हीरो भी बन जाते हैं। आज एक मैगजीन में स्टोरी पढ़ते हुए महिलाओं की एक कॉमन प्रॉब्लम आईडेंटिफाई हुई और फिर क्लिक हुआ कि यदि इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया जाए तो कितना बड़ा बिजनेस बन सकता है। 
New business opportunity for students, womens and retired employees
भारत में करीब 25 करोड़ परिवार एक दूसरे से कितने भी अलग हों परंतु एक काम सभी करते हैं और एक समस्या ज्यादातर के सामने आती है। सभी हर महीने ग्रॉसरी खरीदते हैं और ज्यादातर लोग ग्रॉसरी के लिए शॉपिंग लिस्ट नहीं बनाते। कुछ लोग कागज पर बनाते हैं परंतु वह भी अधूरी रह जाती है। यह एक झंझट भरा काम है। हर कोई से बचना चाहता है जबकि हर कोई जानता है कि बिना शॉपिंग लिस्ट के ग्रोसरी की खरीदारी करने पर हमेशा कुछ ना कुछ शेष रह जाता है, जिसे बाद में सोसायटी की दुकान से थोड़ा महंगा खरीदना पड़ता है। इसी समस्या से एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी पैदा होती है। 
A mobile application that is in demand
एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन बनाया जो लोगों को हर महीने मौसम और आवश्यकता के अनुसार, परिवार में सदस्यों की संख्या के अनुसार, और परिवार के सदस्यों की उम्र के अनुसार ग्रॉसरी लिस्ट बनाने में मदद करें। एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन जिसमें परिवार के सभी सदस्य योगदान कर सकें। कोई ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं जिसमें परिवार के लोग अपने लिए महीने भर का खाना सिलेक्ट करेंगे और इसके आधार पर ग्रॉसरी लिस्ट बन जाएगी। इस प्रकार लोगों की दूसरी प्रॉब्लम (आज खाने में क्या बनाना है) भी सॉल्व हो जाएगी। इस प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन में यदि खाना बनाने के लिए रेसिपी होगी तो और ज्यादा अच्छा होगा। 
परिवार के सदस्य साप्ताहिक स्तर पर खाने के आइटम सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके आधार पर भी लिस्ट तैयार हो सकती है। मोबाइल एप्लीकेशन मौसम और यूजर की उम्र के हिसाब से अपनी तरफ से कई सारे विकल्प प्रस्तुत कर सकती है। AI- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर सकते हैं। जब लिस्ट पूरी हो जाए तो दुकानदार को व्हाट्सएप कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन में दुकानदार को आर्डर प्लेस करने का ऑप्शन भी दे सकते हैं। इस प्रकार विज्ञापन के अलावा कमाई का एक और माध्यम बन जाएगा। 
How much will you earn from this business idea?
इस बिजनेस आइडिया पर काम करने से महीने में कितना पैसा कमाया जा सकता है यह आपके शहर के साइज पर डिपेंड करता है और इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपके मोबाइल एप्लीकेशन को आपके शहर के लोग कितना पसंद करते हैं। यदि आपकी मोबाइल एप्लीकेशन आपके शहर के लोगों के लिए सरल है और उन्हें आपके मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने में मजा आ रहा है तो आपके यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा होगी और कमाई भी ज्यादा होगी। सामान्य तौर पर कहा जा सकता है कि 10000 यूजर पर ₹100000 महीने का नेट प्रॉफिट आराम से बन जाएगा। 
From the author to you
यह बिजनेस प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट नहीं है, जिसमें सब कुछ विस्तार से बताया जाता है और उसके पीछे एक हिडन एजेंडा भी होता है। यह एक बिजनेस आइडिया है, जिसमें मैं और आप डिस्कस कर रहे हैं। हम लोगों की प्रॉब्लम की बात कर रहे हैं और उसके सॉल्यूशन की बात कर रहे हैं। जब आप प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट में बराबर से भागीदारी करेंगे, याद रखिए तभी आप एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे। याद रखिए एक बिजनेसमैन कभी किसी की नकल नहीं करता बल्कि प्रेरणा लेता है और फिर अपना बिजनेस क्रिएट करता है। ✒ उपदेश अवस्थी।
.webp)