SCINDIA: श्रीमंत महाराज साहब भाजपा भी छोड़ सकते हैं, MP TAK के माध्यम से मैसेज दिया

राजनीति में कुछ बातें अपने समर्थकों के माध्यम से और कुछ बातें मीडिया के माध्यम से हाई कमान तक पहुंचाई जाती हैं। यदि इस थ्योरी पर भरोसा करें तो ग्वालियर चंबल के नेता श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP TAK के माध्यम से मैसेज दिया है कि वह भाजपा छोड़ने नहीं चाहते लेकिन यदि संगठन में आरक्षण नहीं मिला तो छोड़ भी सकते हैं। वीडियो इसी न्यूज़ में संलग्न है। 

सिंधिया समर्थकों को मैसेज: महाराज संगठन में भी पावरफुल हैं, 2 महामंत्री बनवाए

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में सिंधिया समर्थकों को कोई विशेष स्थान नहीं मिल पाया था इसके कारण सिंधिया समर्थकों में डिप्रेशन के लक्षण दिखाई देने लगे थे। एमपी फाइल्स के विश्लेषण में गुना जिला कार्यकारिणी की समीक्षा के माध्यम से ग्वालियर चंबल के सभी सिंधिया समर्थकों को मोटिवेट करने की कोशिश की गई है। गुना कार्यकारिणी में 2 महामंत्री, 3 उपाध्यक्ष, 4 मंत्री और 1 मीडिया प्रभारी पदों पर सिंधिया समर्थनों को नियुक्त किया गया है। इसके माध्यम से बताया गया है कि सिंधिया आज भी संगठन में पावरफुल है। अपने समर्थकों को महत्वपूर्ण पद दिलवा रहे हैं। 

जो सिंधिया कांग्रेस छोड़ सकते हैं, वह भाजपा भी छोड़ सकते हैं

MP TAK ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम MP FILES के माध्यम से भाजपा संगठन में सिंधिया की पावर का विश्लेषण किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि, जो सिंधिया महत्व न मिलने के कारण अपनी मातृ संस्था कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकते हैं, वह भारतीय जनता पार्टी भी छोड़ सकते हैं, हालांकि वह भाजपा छोड़ने नहीं चाहते हैं। यह भी कहा गया है कि भाजपा हाई कमान कोई बात पता है इसलिए उन्हें संगठन में महत्व दिया जा रहा है और गुना जिले की कार्यकारिणी में 22 में से 10 महत्वपूर्ण पदों पर उनके समर्थकों की नियुक्ति की गई है।

Bengaluru Pact सत्ता ही नहीं संगठन पर भी एप्लीकेबल होगा

यदि यह मान लिया जाए कि MP FILES के माध्यम से सिंधिया ने हाई कमान तक अपना मैसेज पहुंचा है तो यह भी स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए कि सिंधिया ने हाई कमान के सामने क्लियर कर दिया है कि, Bengaluru Pact सत्ता ही नहीं संगठन पर भी एप्लीकेबल होगा। संगठन में उनके लिए पद आरक्षित किए जाएंगे जिस पर वह अपनी मर्जी से अपने समर्थक को नियुक्त करेंगे, फिर चाहे उनके समर्थक "क्षितिज" की तरह संगठन के साथ समन्वय ना रखें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!