BHopal Samachar - सीएम मोहन यादव दुबई से मध्य प्रदेश के लिए क्या लाए, शिवराज सिंह क्या लाए थे, पढ़िए

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुबई और स्पेन की यात्रा से वापस भोपाल लौट आए हैं। मोहन दूसरे मुख्यमंत्री है जो दुबई गए थे। उनसे पहले अगस्त 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी दुबई गए थे। वापस लौटे मोहन यादव ने बताया कि उनके पास 22 मल्टीनेशनल कंपनियों के MOU हैं। जबकि शिवराज सिंह खाली हाथ लौटे थे। 

सीएम मोहन यादव दुबई से मध्य प्रदेश के लिए क्या लाए, पढ़िए

- बीएमडब्ल्यू डेवेलपर्स: 2750 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाना चाहती है।
- कोनारेस मेटल: 640 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाना चाहती है।
- स्पेन कम्युनिकेशन और अल्फा मिया: 500 करोड़ के प्रोजेक्ट में साझेदारी कर रहे हैं।
- सराफ ग्रुप और रिलायंस डिफेंस: 250-250 करोड़ के प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं।
- अमीरात एयरलाइंस ने भोपाल से उड़ान शुरू करने की इच्छा जताई, एविएशन विभाग की अनुमति मिलने पर तुरंत विमान जोड़ने को तैयार।  
- एयर इंडिया और इंडिगो ने भी फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया। 
- स्पेन के साथ फिल्म निर्माण के लिए एमओयू साइन किया गया।  
- बार्सिलोना में सबमर कंपनी के साथ 3800 करोड़ का डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया गया।  
- 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एमओयू साइन किए गए।  
- दुबई-स्पेन यात्रा में कुल 11000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 

सीएम शिवराज सिंह दुबई से मध्य प्रदेश के लिए क्या लाए थे

श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुबई में लगभग 250 निवेशकों से मुलाक़ात की, जिनका फोकस खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, ऊर्जा, आभूषण आदि क्षेत्रों में कारोबार करते हैं। उन्होंने सभी प्रमुख निवेशकों को Indore Global Investors Summit 2014 (8–10 अक्टूबर) में आमंत्रित किया। श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद UAE से करीब 25 कंपनियों के CEO, Indore Global Investors Summit 2014 आए थे। बाद में समाचार प्रकाशित हुए कि, ₹1,000 करोड़ (Sustainable City) + ₹100 करोड़ (Senior Care) + foreign university campuses के लिए निवेश किया जाएगा। लेकिन जब GIS-2014 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तो उसमें किसी भी प्रकार के MOU का उल्लेख नहीं था। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!