MP TRIBAL के 7000 कर्मचारियों को वेतन नहीं, आंदोलन की चेतावनी - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के 7000 कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्हें पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है। इन कर्मचारियों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार के स्कूलों एवं छात्रावास में कार्यरत कर्मचारी शामिल है। इनमें दैनिक वेतन भोगी और अंशकालिक कर्मचारी भी शामिल है। 

पिछली बार भी वेतन के लिए आंदोलन करना पड़ा था

लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ ने भोपाल में केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। इन कर्मचारियों ने कई बार विभाग के आयुक्त और अन्य अधिकारियों को पत्र और ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया। पहले भी वेतन भुगतान में देरी हुई थी। तब एक दिवसीय आंदोलन के बाद वेतन का भुगतान किया गया था।

कई कर्मचारी मुख्यालय से बाहर किराए के मकानों में रहते हैं। वेतन नहीं मिलने से उन्हें किराया देने और दैनिक खर्चों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। इससे वे मानसिक और सामाजिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि संघ के प्रतिनिधि वेतन भुगतान को लेकर आयुक्त एवं प्रमुख सचिव से बात कर रहे हैं, लेकिन वे वेतन व्यवस्था को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई दे रही हैं। केवल इस बात का आश्वासन दिया जाता है कि वित्त विभाग में प्रकरण विचाराधीन है, शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!