इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद युवती खुद थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
दोनों तीन दिन पहले रहने आए थे
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार, घटना पिपल्याराव इलाके की है, जहां तीन दिन पहले एक युवती अपने प्रेमी संस्कार के साथ किराए के मकान में रहने आई थी। देर शाम वह थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त संस्कार की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संस्कार का शव पड़ा मिला। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक संस्कार रेपिडो चालक था, जबकि युवती कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट है और तेजाजी नगर की रहने वाली है। दोनों हाल ही में इस मकान में रहने आए थे। हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच जारी है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।