MP WEATHER FORECAST - कई जिलों में आंधी-बारिश होगी, वज्रपात कर खतरा, अलर्ट जारी

Bhopal Samachar
भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार ,मौसम केंद्र भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस गुना जिले में एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तथा उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

IMD BHOPAL WEATHER FORECAST

डॉक्टर दिव्या ई. सुरेंद्रम, वैज्ञानिक, पूर्वानुमान अधिकारी,मौसम केंद्र, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 11 MAY 2024 से 15 MAY 2024 तक के लिए वज्रपात के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के अंदर भोपाल द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी हवाएं चल सकती है। उसके साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

जनसाधारण एवं किसानों हेतु सुरक्षात्मक सुझाव

ओलावृष्टि एवं तेज़ हवाओं के कारण खुला क्षेत्र में फसलों को नुकसान एवं वज्रपात से जान-माल की हानि संभव है इसलिए घर के अंदर रहे खिड़कियां दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय ले, पेड़ों के नीचे शरण  ना ले तथा तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले पशुओं का विषय ध्यान रखें। पशुओं को विशेष संरक्षित एवं सुरक्षित पशु शेड में रखें नर्सरी में पौधों को बचाने के लिए उन्हें हरे जाल या किसी अन्य माध्यम से ढके।

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!