मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन, जनसंपर्क संचालनालय के एडिशनल डायरेक्टर श्री जी.एस.वाधवा को लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित किया गया।
जीएस वाधवा, समाचार के संकलन एवं चयन की विधा में विशेषज्ञ
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर द्वारा रविवार, 21 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जी.एस.वाधवा को लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री वाधवा बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल के स्टूडेंट रहे हैं। समाचार के संकलन एवं समाचार चयन की विधा में विशेषज्ञ माने जाते हैं।
कार्यक्रम की शोभा
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेडी श्रीराम कॉलेज नई दिल्ली पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डॉ. वर्तिका नन्दा, पद्मश्री वैद्य डॉ. बालेन्द्र प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विशलेषक श्री गिरिजा शंकर, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी, प्रकाश साकल्ले, विजय बोंद्रिया, दिनेश शुक्ला, पीआरएसआई के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सचिव पंकज मिश्रा, कोषाध्यक्ष केके शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व जनसामान्य उपस्थित थे। अंत में एमसीयू के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।