ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग कई तरह के बहाने और ड्रामे करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक यूनिक वीडियो सामने आया है। ट्रैफिक चालान से बचने के लिए इस हाई प्रोफाइल लेडी ने ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा किया कि, ट्रैफिक पुलिस ने भी हाथ जोड़ लिए और मोहतरमा को बिना चालान के ही जाने दिया गया।
ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस ने महिला के साथ कोई अत्याचार किया है
हमारे प्रतिनिधि प्राची मिश्रा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जबलपुर शहर के विजय नगर थाने के सामने पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही थी जहां स्कूटी सवार महिला को जैसे ही पुलिस ने रोका तो, पहले तो महिला ने रौब झाड़ना शुरू कर दिया। जब बात नहीं बनी तो प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। पुलिस पर आरोप लगने लगी कि वह दूसरे लोगों को बिना हेलमेट के क्यों जाने दे रही है। जब इससे भी बात नहीं बनी तो जोर-जोर से चिल्लाते हुए रोना शुरू कर दिया। सड़क पर बैठ गई। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी। ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस ने महिला के साथ कोई अत्याचार किया है। महिला विक्टिम है।
शुक्र है महिला ने पुलिस का निवेदन स्वीकार कर लिया
इसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने भी हाथ जोड़ लिया। महिला से निवेदन किया कि वह यहां से चली जाए। उसका कोई चालान नहीं बनाया जाएगा क्योंकि पुलिस वालों को डर था कि कहीं किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो वरिष्ठ अधिकारी बिना कुछ सोचे समझे लाइन हाजिर कर देंगे। शुक्र है महिला ने, पुलिस का निवेदन स्वीकार कर लिया और चली गई।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।